Wednesday, December 13, 2023

आपको जानकर आश्चर्य होगा, यह एक बाइक नही बल्कि ट्रैक्टर है: आनन्द महिंद्रा ने कही यह बात

जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है। कृषि को उन्नत बनाने के लिए नई-नई तकनीकों से जुड़ी हुई मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है तथा नई-नई विधियों को भी अपनाया जा रहा है। उसी क्रम में कृषि को उन्नत बनाने के लिए वर्साटेक टेक्नोलॉजी वाला दुनिया का पहला ट्रैक्टर भारत में लॉन्च की गई है। यह ट्रैक्टर पूरे साल कृषि, ढुलाई और कमर्शियल कार्यों के लिए उपयुक्त है। आइए जानते हैं वर्साटेक टेक्नोलॉजी युक्त इस ट्रैक्टर के बारे में विस्तार से…

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी “ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड” ने इस ट्रैक्टर को लॉन्च किया है। यह कंपनी मेस्सी फर्ग्यूसन की भी निर्माता कंपनी है। एक साथ कई काम करने के कारण डायनाट्रैक सीरिज का यह ट्रैक्टर की बेहतरीन उपयोगिता है। डायनाट्रैक सीरीज का यह ट्रैक्टर अच्छा माइलेज के साथ-साथ मजबूती और आरामदायक भी है और अधिक उत्पादकता भी प्रदान करने वाला है।

Tractor which looks like bike

कंपनी ने इस ट्रैक्टर की कीमत 5.6 लाख रुपए तय की है। डायनाट्रैक सीरीज के इस ट्रैक्टर के पास बेहतरीन लिफ्ट क्षमता है। यह ट्रैक्टर उत्पादकता के मामले में भी काफी लाभदायक है जो किसानों के लिए बेहतरीन है।

ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के सीएमडी मल्लिका श्रीनिवासन का कहना है कि डायनाट्रैक सीरीज आराम और सुरक्षा, उत्पादकता और दक्षता प्रदान करते हुए ट्रैक्टर इंडस्ट्री में नए मापदंड निर्धारित करती है। यह ट्रैक्टर आधुनिक दौर के किसानों और ग्रामीण उद्यमियों की नई-नई जरूरतों को पूरा कर उन्हें बेहतर टेक्नोलॉजी और लाभ के साथ सशक्त बनाता है जो उनके जीवन और आजीविका को समृद्ध करता है।

वर्साटेक टेक्नोलॉजी वाला यह ट्रैक्टर दुनिया का पहला ट्रैक्टर है जो भारत में लॉन्च हुई है। यह पूरे साल कृषि, ढुलाई और अन्य कमर्शियल कार्यों के लिए बेहद उपयुक्त है। इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है जिससे यह आसानी से पडलिंग और मेङों को आसानी से पार करता है तथा अन्य सभी इलाकों में परिचालन के लिए उपयोगी है।

ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड वर्ष भर में 1,50,000 से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री करता है। संख्या के आधार पर दुनिया की तीसरी और भारत की दूसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। इस कंपनी द्वारा बनाए वर्साटेक टेक्नोलॉजी का यह ट्रैक्टर नि:संदेह किसानों के लिए उपयुक्त होगा और उनकी कृषि में बेहद मददगार साबित होगा।