Saturday, December 9, 2023

इस राज्य में ट्रैफिक की इतनी अच्छी सूझ-बूझ देख आनन्द महिंद्रा भी हुए खुश, ट्वीट पर कही यह बात..

सड़कों पर चलते हुए ट्रैफिक जाम में फंसना कोई बड़ी बात नहीं। हम लगभग हर दिन ट्रैफिक जाम में फंसते हैं या वह दृश्य देखते हैं। ट्रैफिक जाम में फंसे के बाद होने वाली परेशानियों को हम भलि-भांति महसूस कर सकते हैं।

कुल मिलाकर कहें तो ट्रैफिक जाम में फंसकर सिग्नल का इंतजार करना बहुत हीं मुश्किल भरा कार्य होता है। कई बार जब लोगों को जाम बर्दाश्त नहीं हो पाता तो वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं और उन्हें उनका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।

आपको एक हालिया ऐसा दृश्य दिखाने जा रहे हैं जो ट्रैफिक जाम में धैर्यता की पराकाष्ठा है। दरअसल मिजोरम में एक शख्स ने ट्रैफिक में फंसे हुए लोगों की तस्वीर अपने टि्वटर हैंडल से शेयर की है जिसमें लोग बहुत ही धैर्यता के साथ ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार करते हुए दिख रहे हैं। इंटरनेट पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है साथ में लोग इसकी खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।

संदीप अहलावत ने इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “मैंने इस तरह का अनुशासन सिर्फ मिजोरम में देखा है, कोई फैंसी कार्ड नहीं है, कोई अहंकार नहीं है, कोई रोड रेज नहीं है, कोई आवाज भी नहीं है, कोई भी जल्दी में नहीं है चारों ओर शांति ही शांति है”।

यह भी पढ़ें :- सैल्यूट! केरल की छात्रा ने पालतू कुत्ते के लिए कागज बनवाया और उसे भी यूक्रेन से वापस लाई स्वदेश

संदीप अहलावत द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर की प्रशंसा करने वाले लोगों में मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी शामिल है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव रहते हैं और वक्त बेवक्त अपने पोस्ट और कमेंट से लोगों का ध्यान आकर्षण करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ संदीप द्वारा शेयर की गई तस्वीर को आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट की और उन्होंने लिखा “क्या शानदार तस्वीर है एक भी वाहन रोड मारकर के ऊपर से नहीं हट रहा है। सशक्त संदेश के साथ प्रेरणादायक। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए है नियमों का पालन करें”।

एक दूसरे यूजर ने लिखा “उस अनुशासन को बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस को अविश्वसनीय श्रेय जाना चाहिए, महान”।

मिजोरम की यह तस्वीर जिसमें लोग बड़े ही धैर्यता के साथ ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार कर रहे हैं वह भी बिना नियम तोड़े। अक्सर यह देखा जाता है कि ट्रैफिक जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतार में से कई गाड़ियां इधर-उधर से या ओवरटेक करके निकलना चाहती है। लेकिन मिजोरम के इस यह दृश्य उन सभी को झूठलाने वाला है और बेहद प्रेरणादायक भी है।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।