Home Organic Farming

मां के साथ घर पर शुरू की जैविक खेती, अब यूट्यूब चैनल ‘माय ऑर्गेनिक फार्म’ द्वारा कर रहे लोगों को जागरूक

हमें लगता है कि हरी सब्जियां हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। जब बच्चे इसे खाना पसंद नहीं करते तो उन्हें खिलाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब्जिओं को उगाने में कितने जहरीले कीटनाशक का प्रयोग किया जाता है? इससे हमारे शरीर को कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इसे ही देखते हुए अब एक बार फ़िर किसान कीटनाशक का इस्तेमाल छोड़ आर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती) को अपना रहे हैं। -Arya Pudota is promoting the organic farming

लोगों को जैविक खेती के लिए कर रहे जागरूक

18 वर्षीय बालक आर्य पूदोता (Arya Pudota) आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए अपने यू-टूयूब चैनल “माय आर्गेनिक फार्म” द्वारा लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वह अपने चैनल के जरिए खेती के नुस्खे भी सीखाते हैं। आर्य बंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में नेशनल पब्लिक स्कूल के 12वीं के छात्र हैं। वह पढ़ाई-लिखाई से मिलने वाले समय में लोगों को बताते हैं कि आर्गेनिक सब्जियां कैसे उगाई जाती हैं?

Arya Pudota is running YouTube channel my organic farm for promoting organic farming

मां के साथ किचन गार्डन में उगाते थे सब्जियां

आर्य जब 12 साल के थे तो उनकी मां ने घर के बगल में 4 हजार वर्गफुट की जमीन खरीदा था और उस पर बिल्डिंग बनाने की बजाए एक किचन गार्डन बनाने का फैसला किया था, ताकि उन्हें बिना मिलावट का भोजन मिल सके। आर्य बचपन से ही किचन गार्डन में सब्जियां उगाने में अपनी मां की मदद करते थे। 2 साल में वह पूरी तरह से किचन गार्डन को संभालने लगे। उनके आसपास के लोग किचन गार्डन की सब्जियों की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें :- जानिए केले की खेती से जुड़ी सारी जानकारियां, ऐसे करेंगे खेती तो सालाना हो सकता है लाखों का मुनाफा

बचपन में ही बने आर्गेनिक फार्मिंग विशेषज्ञ

कुछ ही साल बाद आर्य अपने फार्म में मुख्य भूमिका निभाने लगे। उन्हें इतनी जानकारी हो गई की वह आर्गेनिक फार्मिंग के विशेषज्ञ बन और लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें इसके लिए जागरूक भी करने लगे। इसके लिए आर्य पूदोता (Arya Pudota) यू-ट्यूब चैनल “माय आर्गेनिक फार्म” (My Organic Farm) बनाया जिसमे वह लोगों को आर्गेनिक फार्मिंग के जरिए घर पर किचन गार्डन बनाने की विधि बताते हैं।

170 देशों में 1 लाख लोग देख चुके वीडियो

आर्य के चैनल की 2 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अब तक उनके वीडियो को करीब 170 देशों में 1 लाख लोग देख चुके हैं। इसके अलावा आर्य अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग्स भी लिखते हैं तथा बहुत से स्कूलों में आर्गेनिक कम्पोस्टिंग और वेस्ट मैनेजमेंट के विषय में छात्रों को बताते भी हैं। वह अपने स्कूल में एन्वॉयरमेंटल\सोशल सर्विस क्लब (SEWA) के सेक्रेटरी बन चुके हैं। -Arya Pudota is doing organic farming

यह भी पढ़ें :- किसानों को बेहतर मुनाफा दिलाने के लिए किसान के बेटे ने बनाया ऐप, दो सालों में ही जुड़े 35 लाख अन्नदाता

लोगों में बांटे पौधे तथा सैंपलिंग

लोगों को जागरूक करने के लिए आर्य 6 जून को वर्ल्ड एन्वॉयरमेंट डे के मौके पर CUBBON पार्क में आर्गेनिक रूप से उपजे हाइब्रिड टमाटर के 1 हज़ार पौधे मॉर्निंग वाक पर आने वाले लोगों में बांट दिए। इससे पहले में वह तीन अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर हाइब्रिड पौधों के सैप्लिंग्स बांटे। हैदराबाद के KBR पार्क में भी आर्य पूदोता (Arya Pudota) विभिन्न प्रकार के 700 सैप्लिंग्स लोगो में बांट दिए। -Arya Pudota is running YouTube channel my organic farm for promoting organic farming

लोगों में बांटे 400 सैप्लिंग्स

हैदराबाद के बाद आर्य दूसरा कार्यक्रम अपने कॉलोनी में किया, जहां उन्होंने 400 सैप्लिंग्स बांटे। आर्य हाल ही में ग्रो बेसिक नामक एक फार्मिंग किट बनाए है, जिसमें ग्रो बैग, कोको पीट ब्लॉक, नीम फ़र्टिलाइज़र और कुछ सब्ज़ियों के बीज होते हैं। इसे इस्तेमाल करने की पूरी विधि उन्होंने अपने यू -ट्यूब चैनल ‘माय आर्गेनिक फार्म’ पर दी है। -Arya Pudota is running YouTube channel my organic farm for promoting organic farming

Green Apple Day of Service India Award से हो चुके हैं सम्मानित

यूनाइटेड नेशन के एन्वॉयरमेंट प्रोग्राम ने आर्य के प्रयासों की तारीफ की है। इसके अलावा यूएस ग्रीन बिल्डिंग कौंसिल द्वारा दिया जाने वाला Green Apple Day of Service– India Award 2015 में आर्य पूदोता ने (Arya Pudota) प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आर्य अपनी पढ़ाई और अपने फार्मिंग के शौक में संतुलन बनाये रखने के लिए हर रोज़ सुबह साढ़े पांच उठते हैं और 1 घंटा 30 मिनट अपने फार्म में बिताते हैं। एक 18 वर्षीय बालक के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देना सराहनीय है। -Arya Pudota is running YouTube channel my organic farm for promoting organic farming

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version