Wednesday, December 13, 2023

1 रुपए में हेयरकट और 320 रुपए में दुल्हन मेकअप का काम कर रहा ब्यूटीशियन, लड़कियों के लिए उठाया अनोखा कदम

यह कतई आवश्यक नहीं है कि किसी की मदद करने के लिए धन-दौलत ही चाहिए। सहायता करने वाले किसी भी तरह दूसरों की मदद कर ही देते हैं। इसका ताजा उदाहरण पेश किया है, सुरत के एक ब्यूटीशियन ने।

Beautician Ketan from Gujarat is doing parlor work at very cheap price

गुजरात (Gujarat) सुरत के एक ब्यूटीशियन ने अपने काम से सभी को अपनी ओर प्रभावित किया है। ब्यूटीशियन केतन हीरपरा ने कम रेट में दुल्हन के मेकअप करने का ऐसा प्लान बनाया है, जो सफल हो गया है। इस कार्य से अब वे सालाना 6 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।

Beautician Ketan from Gujarat is doing parlor work at very cheap price

अक्सर देखा जाता है कि दुल्हन पैसों की कमी के कारण अपने मन-मुताबिक अपना मेकअप नहीं करवा पाती हैं। ऐसे में ब्यूटीशियन केतन (Beautician Ketan) के अनुसार, उनके यहां दुल्हन का मेकअप (Bridal Makeup) बहुत ही सस्ते दामों में होता है। हेयर स्टाइल के लिए सिर्फ एक रुपया लगता है। वहीं दुल्हन को सजाने के लिए सिर्फ 320 रुपए ही लगते हैं। इसके अलावा उनके यहां किराए पर ड्रेस भी उपलब्ध कराया जाता है। ब्यूटीशियन केतन का दावा है कि उनके यहां महंगे से महंगा कपड़ा भी सिर्फ 250 रुपए में ही किराए पर मिल जाता है।

Beautician Ketan from Gujarat is doing parlor work at very cheap price

दुल्हन के कपड़े भी एक फैशन डिजाइनर द्वारा तैयार किए जाते हैं। केतन की संस्था को ISO ने भी प्रमाणित कर दिया है। इस कार्य को वे पिछ्ले 3 वर्षोंं से कर रहे हैं। अभी तक वे 1 रूपये की कीमत पर लगभग 4 हज़ार लड़कियों का हेयर सेट कर चुके हैं, तथा 1 हज़ार से अधिक लड़कियों का मेकअप भी कर चुके हैं।

Beautician Ketan from Gujarat is doing parlor work at very cheap price

ब्यूटीशियन केतन का दावा है कि, वे 350-400 लडकियों को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 लड़कियों को रोज़गार भी मुहैया करवाया है। उनका यह भी दावा है कि उनके यहां काफी भीड़ रहती है, तथा लोग उनके कार्य की काफी प्रशंशा करते हैं। पूरे गुजरात में उनकी नई पहचान बन गई है।

The Logically ब्यूटीशियन केतन हीरपरा के कार्यों की बेहद तारीफ करता है।