Wednesday, December 13, 2023

भारत की वो महिला IAS और IPS अधिकारी जो खूबसूरती के साथ अपने कार्यों से लोगों की चहेती बनी

अक्सर हम आईएएस और आईपीएस अधिकारी के काम की चर्चा करते हैं, परंतु आज हम भारत के 9 ऐसे आईएएस और आईपीएस अधिकारी की बात करेंगे जो बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ तेज-तर्रार भी है। देश के बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह यूपीएससी क्लियर करे, जिसमें कुछ अच्छी पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो कुछ आम नागरिक की सेवा करना चाहते हैं। – 10 beautiful IAS and IPS women officer in India.

आईएएस स्मिता सभरवाल (IAS Smita Sabharwal)

आईएएस स्मिता सभरवाल का जन्म 1987 में पश्चिम बंगाल में हुआ था और आईएएस के पद पर उनका चयन साल 2001 में हुआ। स्मिता इतनी खूबसूरत हैं कि लोग उन्हें पीपुलस अधिकारी के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक अनूठी छाप छोड़ी है। आपको बता दें कि स्मिता पहली आईएएस ऑफिसर है, जो सीएम के ऑफिस में कार्यरत रही है।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईएएस रिजु बाफना (IAS Riju Bafhna)

आईएएस रिजु बाफना का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ था और इस पद के लिए उनका चयन साल 2014 में हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की डिग्री ली। वह देखने में बेहद खूबसूरत है।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईपीएस मेरिन जोसेफ (IAS Merin Joseph)

आईपीएस मेरिन जोसेफ का जन्म दिल्ली में हुआ था और उन्होंने दिल्ली से ही प्रारंभिक शिक्षा पूरी कर वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गई, जिससे साल 2012 में उन्हें आईपीएस पद नियुक्त हुआ। आपको बता दें कि मेरिन केरल केंडर की सबसे कम आयु वाली आईपीएस ऑफिसर है। उन्होंने मात्र 25 साल की आयु में अपने सपनों को पूरा कर यूपीएससी क्लियर किया।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्य (IPS Kanchan chaudhary Bhattacharya)

आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्य का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था। साल 1973 से लेकर साल 2007 तक कंचन आईपीएस ऑफिसर की पोस्ट को संभाली। साथ ही कंचन पहली महिला आईपीएस ऑफिसर है, जो पुलिस महानिदेशक के पोस्ट पर कार्यरत रह चुकी है। उन्हें राजीव गांधी पुरस्कार और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईपीएस मीरा बोरवंकर (IPS Mera Borwankar)

आईपीएस मीरा बोरवंकर साल 1981 बैच की आईपीएस ऑफिसर है। लोग उन्हें लेडीस सुपरकॉम के नाम से भी जाते हैं। बॉलीवुड मूवी मरदानी में उनके किरदार को रानी मुखर्जी ने निभाया था। वह छोटा राजन एवं दाऊद इब्राहिम जैसे खतरनाक गिरोह को अरेस्ट कर चुकी है।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईपीएस संजुक्ता पाराशका (IPS Sanjukta Parashaka)

आईपीएस संजुक्ता पाराशका का जन्म 1979 में हुआ था और आईपीएस ऑफिसर के लिए उनका चयन साल 2006 में हुआ था। असम स्टेट की पहली आईपीएस ऑफिसर है।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईएएस रोशन जैकब (IAS Roshan Jacob)

आईएस रोशन जैकब का जन्म 1987 को केरल में हुआ था। वह यूपी के गोंडा जिले के अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईएएस वंदना प्रेयसी (IAS Vandana Preysi)

आईएएस वंदना प्रेयसी का जन्म बिहार में 21 फरवरी 1974 को हुआ था। हालांकि उन्होंने अपनी शिक्षक दिल्ली से पूरी की और अब वह बिहार राज्य के सिवान जिला मजिस्ट्रेट के पद को संभाल रही है।

Beautiful women IAS and IPS officers

आईएएस बी.चंद्रकला (IAS B.Chandrakala)

आईएएस बी चंद्रकला साल 2008 की आईएएस ऑफिसर है। वह यूपी के बुलंदशहर नामक जिला की मजिस्ट्रेट के पोस्ट को संभाल रही है।

Beautiful women IAS and IPS officers
  • 10 beautiful IAS and IPS women officer in India.