Home Gardening

गर्मियों में पौधों में फल और फूल के बेहतर उत्पादन के लिए अपनाएं ये आसान और महत्वपूर्ण टिप्स

गर्मी शुरू होते ही कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इस दौरान आपको गार्डन में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा धूप लगने की वजह से गर्मी में हमारे गार्डन के पौधे मुरझा जाते हैं। ऐसे में कई लोगों की शिकायत होती है कि काफी मेहनत करने के बावजूद भी पौधे फल नहीं देते और न ही उनमें फूल आते हैं। हम खुद गर्मी से बचने के लिए एसी या कूलर का इस्तमाल कर सकते है, लेकिन हमारे गार्डन में मौजूद पौधे बाहर की धूप में झुलस रहे होते हैं। – Some special tips to take care of plants in summer.

आज हम आपको गर्मी से होने वाले समस्यों से बचने के लिए कुछ खास टिप्स देंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप गर्मि का भी आनंद ले सकते हैं। यह टिप्स आपके पौधों को कई सारी समस्याओं से बचा सकती हैं। गार्डेनिंग करते समय यह ध्यान रखें कि गर्मी का मौसम बहुत खराब होता है और यह पौधों को पूरी तरह से झुलसा सकता है इसलिए इस सीजन में कोई नया पौधा ना लगा कर केवल वही पौधा लगाएं, जो इसी सीजन के हों जैसे कैक्टस, समर फ्लावर, हर्ब्स, नींबू, लिली बल्ब्स आदि। इसके अलावा पहले लगे पौधे के लिए कुछ खास टिप्स फॉलो करें। – Some special tips to take care of plants in summer.

  1. पौधों को खुले में ना रख, उनके लिए शेड बनाएं

गर्मी में अपने पौधे को बचाने के लिए यह ट्रिक सबसे आसान और कारगर साबित हो सकता है। आप शेड क्लॉथ में इन्वेस्ट करें, जो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। आपके गार्डन एरिया में कितनी और किस समय धूप आती है उसके अनुसार शेड क्लॉथ की थिकनेस और फैब्रिक का ध्यान रखें। जिन पोधो को बहुत ज्यादा धूप की जरूरत ना हो, उसे शेड के अंदर ही रखें। हालांकि सुबह की धूप पौधे को ज्यादा नुकसान नहीं पहुँचाती, लेकिन दोपहर की कड़ी धूप पौधे को काफी नुकसान पहुँचाती है और इससे पौधे में फूल और फल नहीं आएंगे।

Best gardening tips for Summer season
  1. गर्मियों में नियमित रूप से दे पौधों में पानी

ज्यादातर लोग गर्मियों में जब बहुत धूप होती है तब पौधे में पानी डालते है, ताकि पौधे को ठंडक मिले। हालांकि इससे पौधे मर भी सकते हैं। आपको बता दें कि पौधों को पानी देने का सही समय सुबह 10 बजे से पहले या फिर शाम को 4 बजे के बाद होता है क्योंकि दोपहर में अगर मिट्टी में पानी भरा हुआ रहेगा तो धूप से पानी में भाप बनने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। ऐसे समय में पौधे पानी तक ठीक से एब्जॉर्ब नहीं कर पाते हैं और उनकी जड़ें सड़ने या खराब होने लगती है।

  1. पानी का शावर

पानी देते समय केवल रूट्स को ही नहीं बल्कि उनकी पत्तियों को भी साफ करना बहुत जरूरी होता है। ऐसे समय में आपको स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे गर्मियों के कीड़े दूर होने के साथ ही पौधों की पत्तियां भी साफ हो जाती है। आप कीड़े की दवा भी सीजन में एक या दो बार डाल दें, जिससे समस्या नहीं होगी।

यह भी पढ़ें :- अपने घर की छत पर 3000 गमलों में उगाते हैं कई सब्जियां और फल

  1. मिट्टी का मॉइश्चर कम ना होने दें

मिट्टी में मॉइश्चर बनाए रखने के लिए आप कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट, रेत और गार्डन सॉइल का अच्छा मिक्सचर तैयार करें। यह पानी में मॉइश्चर बनाकर रखने में कामयाब होगा और ज्यादा समय तक मिट्टी को पोषण दे पाएगा। इसके साथ ही आप मिट्टी में फास्फोरस और नाइट्रोजन रिच फर्टिलाइजर भी मिला सकते हैं। इसके अलावा जिप्सम सॉल्ट या नीम पाउडर भी ट्राई कर सकते है। यह सभी चीज पौधों को गर्मियों में उपयुक्त पोषण और नमी देंगी।

  1. फल और फूल वाले पौधों के लिए कम्पोस्ट जरूरी

कंपोस्ट चाहे होममेड हो या अन्य फर्टिलाइज्ड हो इसका इस्तेमाल बहुत जरूरी है। यह पौधों को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखते है। कम्पोस्ट की मदद से आपके पौधों में फल और फूल दोनो आ सकते है यह आपको लगातार पौधों में डालते रहना चाहिए।

  1. खरपतवार को हमेशा रखें अलग

गर्मियां के समय में पौधों को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। ऐसे समय में अगर आप यह समझें कि आपके पौधों को खरपतवार भी नुकसान पहुंचा सकती है और यह न सिर्फ मिट्टी से हाइड्रेशन को हटा देते हैं बल्कि फलों और फूलों के उगने को भी रोकते हैं इसलिए पौधों को इससे दूर रखे।

  1. गर्मियों में ट्रिमिंग जरूर करें

गर्मियों के समय में पौधों की ट्रिमिंग जरूर करें। इस दौरान आपको बीमार दिखने वाले पौधों की पत्तियों को ट्रिम जरूर करना चाहिए और साथ ही अलग-अलग तरह के पौधों की ट्रिमिंग पर भी ध्यान देना चाहिए, जिससे पोषण पूरे पौधे को मिले। 7-10 दिनों के बीच एक दिन पौधों की पुरानी पत्तियां, सूखे हुए फूल, सूखी हुई ब्रांच आदि को हटाना चाहिए। इस दौरान ज्यादा पौधे उगाने के लिए ज्यादा पानी और ज्यादा केयर की भी जरूरत पड़ती है इसलिए कम पौधे लगाए और उनका अच्छे से उसका ध्यान रखें। Some special tips to take care of plants in summer.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version