Wednesday, December 13, 2023

वर्षों से जमा कचड़ा स्वास्थ्य के लिए है बेहद खराब, इस तरीके से चंद मिनटों में करें पानी टँकी को साफ: Water tank cleaning tips

एक शोध के अनुसार हर साल लगभग 3.4 मिलियन लोग जल जनित बीमारियों से मर जाते हैं। ऐसे में अत्यंत जरूरी है कि हम साफ पानी पीएं। आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि मरने वालों में अधिकांश छोटे बच्चे होते हैं।

गंदा पानी पीने से हर दिन करीब 4,000 बच्चों की मौत हो जाती है। हम अपने घर पर वो तमाम तरीके अपनाते हैं जिससे हमें साफ पानी मिले पर हम एक चीज को हमेशा भूल जाते हैं और वो महत्वपूर्ण चीज हमारे घर के छत पर लगा पानी का टंकी होता है। यह टंकी हमें स्वस्थ रखने में बहुत बड़ी भूमिका भी निभाता है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं की पानी के टंकी को हम किस तरह साफ रख सकते हैं। (Water Tank)यह टिप्स आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

टंकी की सफाई जरूरी
(Water Tank Cleaning Tips)

पानी के टंकी में जो पानी होता है उसका इस्तेमाल लोग अपने दैनिक जीवन में रोजाना करते रहते हैं पर लोग यह भूल जाते हैं कि उसकी सफाई भी जरूरी है पर असल में पानी की टंकी को नियमित तौर पर साफ करना आसान नहीं होता। इसके आकार की वजह से इसमें घुसना बहुत मुश्किल होता हो, जिसका नतीजा ये होता है कि टंकी के भीतर काफी सारी गंदगी जमा हो जाती है। टंकी में बैक्टीरिया और वायरस भी बहुत जल्दी पनपने लग जाते है इसलिए टंकी को समय समय पर साफ करते रहना बहुत जरूरी हो जाता है।

Best water tank cleaning tips

छोटे बच्चों से मदद
(Water Tank Cleaning Tips)

टंकी की सफाई के लिए छोटे बच्चे एक बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। इसके लिए आप अपने घर के छोटे बच्चों को पानी के टंकी के अंदर उतारें इसमें ध्यान देने वाली बात यह होगी कि टंकी में पानी कम हो। अब छोटे बच्चों से आप पानी की टंकी की सफाई करवाएं। उन्हें यह निर्देश भी दें कि गंदे पानी को कपड़ो की सहायता से बाहर निकाला जाए। इससे टंकी ठीक से साफ भी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें :- पेट्रोल, पानी और गैस की मदद से अब खुद हीं तैयार करें एलपीजी गैस, तरीका बहुत सरल और सस्ता

हाइड्रोजन पेरोक्साइड बढ़िया विकल्प (Water Tank Cleaning Tips)

हाइड्रोजन पेरोक्साइड सफाई के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। इससे दो फायदे होंगे पहला पानी की टंकी तो साफ होंगे ही इसके साथ-साथ सारे पाइप भी साफ हो जाएंगे। बल्कि इससे टंकी और पाइप लाइन में पनपने वाले बैक्टीरिया और वायरस का भी खात्मा हो जाएगा। इसके लिए आप सबसे पहले टंकी में सिर्फ 200 लीटर पानी रखें। ज्यादा पानी है तो उसे नल के रास्ते निकाल दें। अब इसमें एक लीटर हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला दें और करीब 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर टंकी से जुड़े सभी नलों को खोल कर पानी को बाहर निकाल दें। पानी की टंकी और पाइप लाइन में जमी सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी। यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होगा।

Best water tank cleaning tips

ब्लीचिंग पाउडर से सफाई
(Water Tank Cleaning Tips)

ब्लीचिंग पाउडर भी पानी की टंकी को साफ करने का एक कारगर उपाय है। इससे ना सिर्फ टंकी, बल्कि उसमें मौजूद पानी को भी साफ किया जा सकता है। इसे आप टंकी को खाली किए बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक हजार लीटर की टंकी में करीब 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दें। कुछ ही देर में सारी गंदगी नीचे बैठ जाएगी। आप चाहें तो सारा पानी नलों के जरिए बाहर निकाल सकते हैं ताकि सारी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाए। यह भी एक बढ़िया विकल्प साबित होगा।

यह भी पढ़ें :- होंठ का कालापन झटके में हो सकता है ठीक, इन घरेलू उपचारों के बारे में जान लीजिए

फिटकरी और एसिड का इस्तेमाल (Water Tank Cleaning Tips)

फिटकरी या एसिड से पानी की टंकी को साफ करने के लिए सबसे पहले टंकी को खाली कर लें। अब एक बाल्टी पानी में फिटकरी या एसिड मिलाकर घोल तैयार कर लें और उसे टंकी में डालकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इससे टंकी के तल में जमी मिट्टी की परत आसानी से निकल जाएगी। अब मोटर चलाकर टंकी में थोड़ा पानी भर लें और सारे नलों को खोल दें। इससे सारी गंदगी नलों के जरिए बाहर निकल जाएगी। इसी प्रोसेस को एक बार और दोहरा लें ताकि एसिड या फिटकरी का असर पूरी तरह खत्म हो जाए।

इन तमाम उपायों को अपनाकर आप खुद भी स्वस्थ रहेंगे एवं आप अपने परिवार को भी स्वस्थ रख सकेंगे।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूलें।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।