Wednesday, December 13, 2023

प्यार में धोखा खाने वालों के लिए मात्र 10 रुपये की चाय: बेवफा चाय वाला

आपने प्यार मे धोखा खाने वाले को शराबी तथा शायर बनते हुए तो जरूर देखा होगा लेकिन अपने कभी प्यार मे धोखा खाने के बाद किसी व्यक्ति को चाय वाला बनते बहुत कम ही देखा होगा। अक्सर प्यार मे धोखा मिलने के बाद, बेवफा सनम, बेवफा इश्क तथा बेवफा आशिक जैसा शब्द सुनने को मिलते है लेकिन इस बार “बेवफा चाय वाला” जैसा शब्द भी सुनने को मिला है।‌ ऐसा शब्द बिहार राज्य की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड में देखने को मिला, जहां एक युवक ने प्यार मे धोखा खाने के बाद एक दुकान खोला, जिसका नाम उसने “बेवफा चाय वाला” रखा डाला।

Bewafa chai wala


‌प्रेमिका के जुदाई के गम मे इस प्रेमी ने खोला चाय दुकान :-

‌दरअसल, मामला यह है कि प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के जुदाई के गम में यह दुकान खोला और इसका नाम “बेवफा चाय वाला” रख डाला। जब ग्राहक इस दुकान पर चाय पीने आते है तो इस दुकान के नाम के पीछे छिपे प्रेम कहानी जरूर पूछते है।

यह भी पढ़ें :- इंजीनियर ने चीकू की पेस्ट्री, आइसक्रीम से लेकर 21 तरह के प्रोडक्ट बना डाले, 1 करोड़ का कारोबार किया


‌अलग-अलग रेटिंग मे मिलती है यहां चाय :-

‌खास बात तो ये है कि इस दुकान पर सबको अलग-अलग रेटिंग मे चाय मिलती है जैसे यहां अगर कोई प्रेमी- जोड़ा चाय पीने आता है तो चाय 15 रूपये मे मिलती है परन्तु अगर प्यार मे धोखा खाए हुए शख्स यहां चाय पीने आते है तो उनको चाय 10 ही रूपये में मिल जाता है।

Bewafa chai wala



‌दुकान के नाम से बिजनेस में खूब होती है बढ़ोतरी :

‌लोग जब इस रोड से गुजरते है तो इस दुकान का नाम देखकर ना चाहते हुए भी यहां चाय पीने जरूर आते है। इस दुकान पे मिट्टी के कुल्हड़ में चाय मिलता है।

‌प्यार मे धोखा खाने वाले की ज्यादा होती है भीड़ :-

‌बेवफा चाय वाले के अनुसार, उसके दुकान पर प्रेमी- जोड़े के मुकाबले प्यार मे धोखा खाने वाले शख्स ज्यादा आते है।

Bewafa chai wala



‌क्या है पूरा मामला :-

‌एक बातचीत के दौरान उस लड़के ने बताया कि, वर्ष 2015 मे उसकी प्रेमिका ने उसको प्रोपोज किया उसके कुछ साल बाद वो लड़की का अफेयर किसी दूसरे लड़के से चलने लगा। वर्ष 2020 मे उस लड़की ने इस रिलेशनशिप को इंकार कर दिया। उसके बाद से ये लड़का हमेशा उदास रहने लगा।‌ बहुत सोचने के बाद उसने वेलेंटाइन वीक में एक चाय का दुकान खोलने को सोचा और उस दुकान का नाम अपने दर्द से जोड़कर “बेवफा चाय वाला” रख दिया।