कोरोना के कारण भारत के टूरिज्म सेक्टर पर जो प्रभाव पड़ा है उसकी भरपाई करने की कवायद शुरू हो चुकी है। एक ओर देर सवेर सब कुछ पटरी पर वापस लौट रहा है तो दूसरी ओर अब वैक्सीन भी आम लोगों के लिए उपलब्ध है। ऐसे में भारतीय रेलवे टूरिज्म की बढ़ावा देने के लिए खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत ट्रेन से दक्षिण भारत की खूबसूरत जगहों के दर्शन (South India Tour) के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
दक्षिण की इन जगहों पर कराई जाएगी सैर
ये ऑफर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो मल्लिकार्जुन, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै, त्रिवेंद्रम और तिरुपति का दर्शन करना चाहते हैं। आईआरसीटीसी (IRTC) 31 मार्च 2021 से स्पेशल टूरिस्ट आस्था सर्किट/भारत दर्शन ट्रेन (Bharat Darshan Train) शुरू करने जा रही है। यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का होगा।
यूपी से है तो यात्रा में और भी फायदा
दक्षिण भारत के इन छह धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर स्थलों के दर्शन के लिए कुछ चुनिंदा स्टेशनों से ही इस स्पेशल ट्रेन में यात्री बैठ सकेंगे। भारत दर्शन ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को गोरखपुर, देवरिया सदर, बेल्थरा रोड, मऊ, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर और झांसी से बोर्ड व डीबोर्ड करना होगा।
यह भी पढ़ें :- कम बजट में अगर घूमने का शौक है तो इन 7 जगहों को देख लीजिए, महज 10 हज़ार के बजट में हो जाएगा सबकुछ
सबकुछ मिलाकर ये है पूरा पैकेज
‘देखो अपना देश’ स्कीम के तहत यात्रियों को इस पैकेज के लिए 12,285 रुपये यानी 900 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। आईआरसीटीसी का दावा है कि 12,225 रुपये के पैकेज में यात्रियों को खाना-पीना, रहना, ट्रेन का किराया, गाइड, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के साथ ही सुरक्षा भी शामिल है।
श्री राम दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन पर हो रहा विचार
ऐतिहासिक स्थलों के मुकाबले लोग धार्मिकस्थलों का दर्शन ज्यादा करना चाहते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्था शुरू की गई है। इसके अलावा लोगों की यह भी डिमांड है कि रामतीर्थ और बाल्मीकि आश्रम के लिए स्पेशल आस्था सर्किट ट्रेन की शुरुआत की जाए। इसलिए आईआरसीटीसी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थस्थल “अयोध्या स्पेशल” के नाम से स्पेशल आस्था सर्किट ट्रेन चलाने पर विचार कर रही है। आईआरसीटीसी ने श्रीराम दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना भी बनाई है।