Wednesday, December 13, 2023

वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज जिन्होंने गरीबी से लङा, किसी ने साईकिल चलाई तो अंडे बेचे, कोई खाना परोसा

दुनिया में एक ओर ऐसे कई लोग हैं जिनका जन्म अमीर घर में होता है और वे सुख-सुविधाओं में पलते बढ़ते हैं तो दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग हैं जिनका जन्म अभाव वाले गरीब घर में होते हैं और उनका पालन-पोषण अभाव में हीं होता है।

अभाव में पले-बढ़े बच्चे भी अपनु काबिलियत और संघर्ष से ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं और अपनी गरीबी और असुविधा वाली जिंदगी को अमीरी और सुविधाओं से परिपूर्ण कर देते हैं। आज की हमारी कहानी भी कुछ ऐसे लोगों जो पेशे से अभिनेता हैं, उनके बारे में है। उनकी जिंदगी और उनके संघर्षों के बारे में जानकर यह प्रतीत होता है कि उन्होंने अपना भाग्य खुद लिख डाला है। आईए जानते हैं उनलोगों के बारे में…

कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारे जिनमें से किसी ने कभी टैक्सी चलाई तो किसी ने अंडे बेचे। लेकिन आज वह अपनी मेहनत के बदौलत बड़ी हस्ती बनकर हम सबके दिलों पर राज कर रहे हैं।

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)

बॉलीवुड कमेडी स्टार संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जी को कौन नहीं जानता। उनका ऑफिस के शुक्ला जी से लेकर मसान के विद्याधर पाठक का किरदार लोगों को बहुत ही पसंद आया है। इन्हीं किरदारों के वजह से वह अन्य लोगों से अलग बने हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने जिंदगी में बहुत संघर्षों का सामना किया है? एक वक्त आया जब उन्हें फिल्मी कैरियर छोड़कर ऋषिकेश जाना पड़ा और वहां उन्होंने डेढ़ सौ रुपए में एक ढाबे पर अंडे बनाने का काम किया। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

Bollywood Celebrities who fought from poverty and got success

किया ढाबे पर काम

संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) के पिताजी का नाम शम्भूनाथ मिश्रा (Sambhunath Mishra) था। जब उनका इंतकाल हुआ तो संजय मिश्रा पूरी तरह टूट गए। वह ऋषिकेश चले गए ताकि वह अकेले रह सकें। वहां उन्होंने एक ढाबे पर काम करना प्रारंभ किया। जब कस्टमर उन्हें देखते तो वह पूछते थे कि आप गोलमाल मूवी में थे ना?? जब उनसे ढाबे के सरदार ने पूछा कि तुम कौन हो तो उन्हें अजीब लगा। शायद उसे यह जानकारी लग चुकी थी कि मैं एक एक्टर हूं। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

जॉनी लीवर (Johny lever)

कॉमेडी किंग जॉनी लीवर (Johny Lever) का नाम सुनते हीं उनके निभाए हास्य किरदार मन में उभर आते हैं और हम हंसने लगते हैं। उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा फिल्में की हैं और उनके कार्य के लिए 13 बार फ़िल्फेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन हुआ है। आज हम सब उनकी सफलता के बारे में तो जानते हैं लेकिन क्या आपको यह जानकारी है कि वह कभी बहुत ही गरीब थे? -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

Bollywood Celebrities who fought from poverty and got success

आजीविका के लिए किया फैक्ट्री में कार्य

गरीबी के कारण उन्होंने मात्र सातवीं क्लास तक की हीं शिक्षा प्राप्त की। अपनी आजीविका चलाने के लिए उन्होंने फैक्ट्री में कार्य किया, इतना ही नहीं उन्होंने सड़कों पर पेन तक बेचे। उनके लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में आना और बड़ा नाम कमाना आसान नहीं था। संजय दत्त की सहायता से उन्हें 1989 में “दर्द का रिश्ता” मूवी में जोसफ का रोल मिला। इस रोल को उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह निभाया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। अब वह सफलता की ऊंचाई पर चढ़ने लगे और अन्य लोगों के लिए उदाहरण बने। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

राखी सावंत (Rakhi Sawant)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कौन नहीं जानता वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं और उनके नाम के साथ बहुत से विवाद भी जुड़े हैं। उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है और तब सफलता की ऊंचाई पर पहुंची हैं। गरीबी से बाहर निकल कर उन्होंने अपना खुद का एक ऐसा वजूद बनाया है जो शायद ही कभी कोई सोच सकता है। वह अपनी जिंदगी बहुत सी पहलुओं को लोगों के सामने बयां भी करती हैं। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

Bollywood Celebrities who fought from poverty and got success

10 वर्ष की आयु में ही करना पड़ा काम

उन्होंने बचपन से ही अपने जीवन में कठिनाइयां देखी है। उन्होंने मात्र 10 वर्ष की उम्र से ही पेट पालने के लिए काम करना प्रारंभ कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मात्र 50 रुपए से अपना कार्य प्रारंभ किया। वह अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना परोसने तक का काम भी कर चुकी हैं। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

महमूद अली (Mehmood Ali)

महमूद अली का जन्म मुंबई के एक नॉर्मल फैमिली में हुआ। उनके पिता बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम कर आजीविका चलाया करते थे। महमूद भी पिता के साथ कार्य करने लगे ताकि घर की आजीविका चला सकें। उन्होंने कभी अंडे बेचे और कभी टैक्सी चलाई ताकि आजीविका चल सके। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वर्ष 1943 में “किस्मत मूवी” में काम करने का अवसर मिला और उनकी किस्मत पलट गई। उनका कैरियर आगे बढ़ गया और वह सफलता की ऊंचाई पर चढ़ने लगें। उन्होंने सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ कार्य किया है। वह अपने एक किरदार के लिए मूवी में हीरो से भी अधिक फीस लिया करते थे। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

Bollywood Celebrities who fought from poverty and got success

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का जन्म 19 मई 1974 को यूपी में हुआ। उनके जिंदगी का सफर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने अपनी मेहनत के बदौलत आज फिल्म इंडस्ट्री में नाम, दाम और शोहरत कमाई है। आज हम सब उनकी सफलता के बारे में जानते हैं परंतु जिंदगी में आई कठिनाइयों के बारे में कोई नहीं जानता। -Success stroy of some bollywood stars who were once very poor

Bollywood Celebrities who fought from poverty and got success

किया सेल्समैन और वॉचमैन का काम

वह अपनी आजीविका चलाने के लिए संघर्ष के दिनों में वॉचमैन एवं केमिस्ट की दुकान में सेल्समैन का काम किया करते थे। उन्होंने अपने जिंदगी में आए तमाम विषम परिस्थितियों का सामना डटकर किया और आज सफल हुए हैं। आज बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक उनका सिक्का चल रहा है। सेक्रेड गेम्स की कामयाबी इसका एक बड़ा प्रमाण है।
-Success stroy of some bollywood stars who were once very poor