Wednesday, December 13, 2023

बीमार पिता के इलाज के लिए ‘बॉक्सर रितु’ पार्किंग में पर्चियां काटने को मजबूर, पैसे के अभाव में इस खिलाड़ी ने छोड़ी बॉक्सिंग

आज भले ही हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ कि हमारे प्लेयर्स देश के लिए ओलम्पिक में गोल्ड मेडल हासिल कर रहे हैं लेकिन उन्हें उसी वक़्त तक याद किया जाता है जब ये हमारे देश के लिए कुछ मुकाम हासिल करें। – boxer Ritu Singh is cutting tokens in a park picture shared on twitter

प्लेयर्स को लेकर सरकार का रवैया

अगर उन्हें हमारे सरकार की जरूरत हो तो सरकार शायद ही कभी मदद करती है। हमारी सरकार प्लेयर्स के प्रति
अत्यधिक बेफ़िक्र रहती है।

Boxer ritu selling parking tickets to run family

बॉक्सर रितु (Boxer Ritu)

जानकारी के अनुसार हमारे देश ने टोक्यो ओलम्पिक में लगभग 6 मैडल हासिल किया है। हालांकि आगे इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, परंतु हमारे प्लेयर्स सुविधा से वंचित रह कर अपने आजीविका के लिए इसे छोड़ अन्य कार्य कर रहे हैं।

Boxer ritu selling parking tickets to run family

आजीविका के लिए काटती हैं पार्किंग की पर्चियां

न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट्स ANI ने सोशल मीडिया पर बॉक्सर रितु (Boxer Ritu) की कुछ पिक्चर शेयर की है। ये पिक्चर्स चंडीगढ़ से हैं। इन पिक्चर्स में आप यह देख सकते हैं कि अपनी आजीविका के लिए रितु पार्किंग की पर्चियां काट रहीं हैं।

Boxer ritu selling parking tickets to run family

आजीविका चलाने को ऐसे मजबूरी

रितु ने यह जानकारी दिया कि उनके पिता की तवियत खराब है, जिस कारण उन्हें अपने खेल को छोड़कर आजीविका के लिए ये कार्य करने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- लॉकडाउन के दौरान रामदेव ने तराशी अपनी कलाकारी, अब ग्रेनाइट और मार्बल पर उकेर रहे अपनी कला

इंटरनेशनल लेवल पर खेले हैं बहुत से मैच

रितु ने यह बताया कि उन्होंने नेशनल लेवल पर बहुत से मैच खेले हैं और कई मेडल भी जीता है। परंतु मुझे सरकारी संस्थान के तरफ से कोई भी समर्थन नहीं मिला है और ना ही कोई स्कॉलरशिप। इस खबर की जानकारी लगने के उपरांत सोशल मीडिया पर बहुत से व्यक्ति उनके समर्थन के लिए आगे आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर ओलंपिक में गोल्ड मेडल चाहिए तो खिलाड़ियों की कद्र करना सीखो…- boxer Ritu Singh is cutting tokens in a park picture shared on twitter

Boxer ritu selling parking tickets to run family

वही एक और यूजर ने खेलमंत्री अनुराग ठाकुर को टैग करके लिखा” हमारे सरकार को खेल और खिलाड़ियों के प्रति ईमानदारी दिखानी चाहिए। क्रिकेट के अतिरिक्त बहुत से खेल हैं, जिनका समर्थन जरूरी है।”

अब इस बात का इंतजार है कि ओलम्पिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली बॉक्सर रितु की मदद सरकार करेगी या नहीं?- boxer Ritu Singh is cutting tokens in a park picture shared on twitter