Home Amazing Tricks

ईंट, सीमेंट और बालू से बनाएं दिल वाला एक्वेरियम, घर को देगा बेहद आकर्षक लुक

घर कितना भी अच्छा बना हो, अच्छी डिजाइन का हो अगर उसमें कुछ खास चीजों को जगह दे दें तो वह घर और भी आकर्षक हो जाता है।

यूं तो डेकोरेशन के क्षेत्रों में कला की कोई कमी नहीं है। आप जहां डेकोरेशन करना चाहते हैं वहां अच्छे से करते हैं और वह खूबसूरत भी लगता है। लोग अपने घरों में एक्वेरियम रखना खूब पसंद करते हैं। आप बाजार में शीशे का एक्वेरियम तो बहुत देखे होंगे। हर रंग के, छोटे-बड़े एक्वेरियम मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। लेकिन बाजार से हटकर हम अपने हुनर से घर में हीं बेहद हीं शानदार एक्वेरियम बना सकते हैं। बङी और खास बात यह है कि यह एक्वेरियम हम ईंट, बालू और सीमेंट से बना सकते हैं। इस खास पेशकश में हम एक वीडियो भी साझा कर रहे हैं ताकि आप इस खास एक्वेरियम को बनाने की एक-एक पहलू को जान पाएं।

आज हम इस अलग तरह के डेकोरेशन करने की विधि को बताएंगे जो हमारे बाग-बगीचे को और भी सुंदर रूप दे सकता है। हम बात कर रहे हैं एक दिल के आकार के डेकोरेशन की जिसमे हम मछली के साथ-साथ कई खूबसूरत चीजें उसमें डाल सकते हैं और वो बगीचे में रौनक ला सकता है।

Build attractive equarium with bricks and cement

यह भी पढ़ें :- फोम और मिट्टी से बनाएं खूबसूरत धुँआरहित 2 इन 1 चूल्हा, आउटडोर के लिए परफेक्ट है

इस दिल के आकार वाले डेकोरेशन को तैयार करने के लिए हमें 50-100 ईंट,सीमेंट और बालू की आवश्यकता होगी। सबसे पहले हम ईंट को सबसे निचली सतह में ईंटे जोड़कर एक दिल के आकार की तरह सजा देंगे। इससे पहले आपको सीमेंट का मसाला तैयार करके रखना होगा। मसाले का अनुपात आप अपने तरीके से भी रख सकते हैं। जिससे इसमें मजबूती प्रदान किया जा सके। वैसे आप चार बाल्टी बालू में एक बाल्टी सीमेंट देकर भी मसाला तैयार कर सकते हैं। मसाले तैयार होने के बाद अब हम मसाले को दिल की तरह सजाए गए ईंट पर अच्छे से प्लास्टर कर देंगे। ताकि उस पर पानी आसानी से टिक सके। अब साइड से तीन तीन ईंटे से फिर उस आकार को ऊंचा कर देंगे। ध्यान रहे कि अब बीच में ईंट नहीं जोड़ना है क्योंकि इसके अंदर पानी जो जमा होगा। मसाले की मदद से आप एक एक ईंट साइड से जोड़ते चलें और जब लगभग 5-6 ईंट की ऊंचाई तक जोड़ दें।

यह भी पढ़ें :- घर पर बनाएं बॉयोगैस प्लांट, खाना बनाने से लेकर लाइट जलाने के काम आएगा: तरीका जानें, Biogas plant making process

अब हम जोङी गई ईंट को इसी मसाले की मदद से अंदर से प्लास्टर कर देंगे और बाहर से डिजाइन बना देंगे। बाहर से हम डिजाइन बनाकर तीन रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे देखने में और खूबसूरत लगेगा। तो हम ऊपर और नीचे लाल से पेंट करेंगे वहीं बीच में ग्रे से करेंगे। उसके बाद जब आप देखेंगे तो यह दिल चमकता हुआ दिखाई पड़ेगा। इसके बाद हम एक खोखले पेड़ सीमेंट की मदद से तैयार कर लेंगे और उसे पेड़ के रंग में रंग देंगे और उसमे एक मोटर लगा देंगे जो पानी को लेगा और असीम छोड़ेगा।

वीडियों देखें:-

इसके बाद इस दिल के आकार को पानी से भर देंगे साथ हीं आप इसमें कलरफुल मछली , मैजिक बॉल्स इत्यादि आप दे सकते हैं जिससे यह पानी में चमके और लोग आकर्षित हो जाएं। तो इस तरह से आप इसे अपने बगीचे में बनाकर अपने बगीचे को और खूबसूरत बना सकते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Shubham वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नात्तकोत्तर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शुभम अपनी लेखनी के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावे शुभम कॉलेज के गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Exit mobile version