आजकल के लोग iPhone जैसे महंगे स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने और चलाने का बहुत शौक रखते हैं। परंतु यह शौक उन्हीं लोगों का पूरा होता है जिनके पास पैसे हैं। जो लोग मध्यमवर्ग से आते हैं वह लोग एप्पल (Apple) जैसी बड़ी कंपनियों का iPhone नहीं खरीद पाते। लेकिन आज हम मध्यम वर्ग के लिए लाए हैं एक महत्वपूर्ण जानकारी। एक कंपनी ने एप्पल (Apple) के iPhone 13 को डिस्काउंट देकर बेच रहा है आप इस iPhone 13 को कम कीमत में खरीद सकते हैं।
भारत की सबसे बड़े रिटेल स्टोर और रीसेलर्स Aptronix एप्पल (Apple) की iPhone 13 काफी कम कीमतों में लेकर आया है। यह Aptronix रिटेलर्स कंपनी एप्पल के iPhone 13 पर काफी डिस्काउंट दे रहा है। आप Aptronix स्टोर के अलावा एप्पल के डिवाइस विजय सेल्स और amazon पर भी काफी डिस्काउंट मिल रहा है।
एप्पल (Apple) की iPhone 13 की कंपनी रेट 79,990 रुपए है। इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज भी है। परंतु Aptronix स्टोर ने इस iPhone 13 की कीमत मात्र 35,990 रुपए में ही दे रहा है। Aptronix स्टोर इस फोन पर 11900 रुपए का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। साथ ही साथ इस फोन पर 6000 रुपए का कैशबैक भी दे रहा है। परंतु यह कैशबैक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर ही मिलेगा। जो Aptronix स्टोर जिस बैंक के कार्ड को अप्रूव करेगी। यह बैंक ICICI Bank, Kotak Bank और SBI जैसे कार्ड पर Aptronix स्टोर 6000 रुपए तक का कैशबैक देगा। और यह कैशबैक फोन खरीदने के 90 दिनों के अंदर आपके अकाउंट पर भेजेगा।
इतना ही नहीं Aptronix स्टोर पुराने फोन पर ₹3000 का एक्सचेंज ऑफर बोनस भी दे रहा है। और इसके साथ-साथ पुराने iPhone पर 23100 रुपए का डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। परंतु यह एक्सचेंज ऑफर आपके फोन पर निर्भर करता है कि किसकी वैल्यू कितनी हो सकती है। अगर आपके फोन का कंडीशन अच्छा रहा तो आपको अच्छा फायदा होगा। अगर आपके पास iPhone 11 या iPhone 12 है तो आप इस ऑफर का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और 23000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) का लाभ ले सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ दिल्ली NCR में ही लागू है। आप इसमें ऑनलाइन का फायदा नहीं उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-कोल्डड्रिंक बेचकर और कूङा बीनकर खाने वाली लड़की ने 1800 करोड़ की कम्पनी खङी कर दी
एप्पल (Apple) का यह iPhone 13 में काफी फीचर्स हैं। आपको इस iPhone 13 में 6.1 इंच का super Retina XDR OLED स्क्रीन मिलता है। और इसके साथ A15 Bionic चिपसेट भी मिलता है। यह iPnone 13 आप को तरह के मिलेंगे जिसमें हर फोन का स्टोरेज अलग-अलग होगा। यह स्टोरेज 128 जीबी 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज की मिलेगी। यह iPhone 13 iOS 15 डिवाइस पर काम करता है। इस iPhone 13 मैं डुअल रियल कैमरा दिया है। जिसमें इसका एक कैमरे का प्राइमरी लेंस 12mp का है और दूसरे कैमरे का भी सेकेंडरी लेंस 12mp दिया गया है। iPhone 13 के फ्रंट मैं 12mp का सेल्फी कैमरा है। जिसमें 20w की फास्ट चार्जिंग में मिलती है।
एप्पल (Apple) जैसी बड़ी कंपनियों का फोन इतना सस्ता और किफायती रेट में बहुत कम मिलता है इस कम्पनी का फोन इस तरह का डिस्काउंट बहुत कम आता है आप लोगों के लिए या बहुत खास मौका है आप इश्क एप्पल कंपनी के iPhone 13 फोन का फायदा जल्द से जल्द ले लें।