इन दिनों सोशल मीडिया (Social media viral) पर किसी भी असमान्य या कुछ हट के टाइप चीजों को वायरल होने में समय नहीं लग रहा। कुछ अटपटा लगे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है इसे हम जैसे ही लोग देख, सुन और शेयर कर रहे हैं। अभी हाल ही ई कॉमर्स कंपनी अमेजॉन (Amazon parcel box) के पार्सल का बॉक्स कभी शेयर किया जा रहा है। ताज्जुब होता है कि भला कोई साधारण दिखने वाला बॉक्स क्यों शेयर करेगा।
लेकिन तस्वीर को थोड़ा ध्यान से देखिए ये एक केक है जो अमेजॉन के पार्सल बॉक्स की तरह हूबहू दिख रहा है। बनाने वाले की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केक के बेकार ने अपने बेटे के जन्मदिन पर खासतौर से इस केक को रेडी किया है।
Yn dilyn my mhost ddoe, teisan bocs Amazon, dyma'r prawf i ddangos mai teisen ydyw. ?
— Nina's Cake Cabin (@angleseycakeart) February 3, 2021
Following my post yesterday, Amazon box cake, here's the proof that it is actually cake! ?#Anglesey #Amazon #cake #cakes pic.twitter.com/RZ5HbcQ7T1
Real ? or Cake ?? It’s a Prime example of what we like to see delivered to our doorstep but is this cutting edge creation good enough to eat?
— Amazon.co.uk (@AmazonUK) February 11, 2021
Clue: @angleseycakeart pic.twitter.com/ZzPA0LYA9p
यह भी पढ़े :- जानिए कैंसर के पूरे लक्षण, क्या होते हैं इसके डिफरेंट स्टेज: Fact related to cancer
बता दें कि इस तरह के केक को ‘हाईपरल केक’ कहा जाता है जो काफी चलन में आ रहा है। 2020 ऐसे केक खूब देखे गए।
केक के बेकार ने इस केक से जुड़ी लोगों की कन्फ्यूजन दूर करने के लिए ट्विटर पर कहा,
“ये एक अमेजॉन पैकेज नहीं है ! मेरे बेटे का जन्मदिन मुबारक हो! 24 वें जन्मदिन की शुभकामनएं !”
अमेजॉन यूके ने केक देखर कहा..
बेकर ने आगे लिखा कि अमेजॉन पैकेज के रूप में इसे बनाने का विचार इसलिए था क्योंकि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. जब केक की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गईं तो यूजर्स के साथ-साथ अमेज़ॅन यूके ने भी इसे पोस्ट करते हुए कहा कि “रियल या केक।”