Home Technology

देश की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Crayon Snow+ हुई लांच, शानदार फीचर्स भी मौजूद

एक तरफ दिन-प्रतिदिन मंहगाई आसमान छू रही है दूसरी तरफ लोगों का शौक भी खूब बढ़ता जा रहा है। पहले लोग पैदल यात्रा किया करते थे। उसके बाद साइकल, रिक्शा एवं बैलगाड़ियों से भी यात्राएं की। आगे विज्ञान विकसित हुआ और 2 पहिया वाहन मोटरसाइकिल और 4 पहिया वाहन कार आदि आए। जिसकी मदद से लोग लम्बी दूरी आसानी से कम समय में तय करने लगें।

हालांकि विज्ञान की तरक्की के कारण हर समस्या का समाधान है इसलिए इस पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम से निजात पाने हेतु ई-स्कूटर लॉन्च हुआ है। जिसका डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा हो रहा है। अगर आप भी पेट्रोल डीजल वाली वाहनों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ई-स्कूटर खरीदें। अब इस बीच समस्या ये होगी कि आखिर हम कौन सी वाहन ले जो हमारे बजट के अनुसार फिट हो उसकी कीमत उचित हो। तो आप हमारे इस लेख पर बने रहें इसमे आज हम आपको सबसे सस्ती ई-स्कूटर के विषय में बताएंगे जिसकी कीमत आप सबको हैरान कर देगी। -Cheapest e-scooter launched in india

Cheapest electric scooter crayon snow

टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति धंटा है

वह ई-स्कूटर Crayon Sonw+ है जो इंडिया में लांच हुआ है। इसकी कीमत लगभग 64 हजार रुपये है। आगे और दो नए हाई-स्पीड मॉडल की घोषणा होने वाले है जो शायद इसी महीने में हो। Crayon Sonw+ की डिजाइन बजाज चेतक इवी के तरह है। जिसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घण्टा है। -Cheapest e-scooter launched in india

1 साल की मिलेगी वारंटी

ये ई-स्कूटर वर्तमान में नई दिल्ली, बिहार, राजस्थान के साथ हमारे देश के कुछ भागों में मौजूद 100 रिटेल लोकेशन पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका 4 कलर ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है जिसे जो पसन्द हो वो अपने चॉइस के अनुसार इसे ले सकता है। अगर आप ये स्कूटर लेते हैं तो आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी। -Cheapest e-scooter launched in india

यह भी पढ़ें :- लांच हो गया देश का पहला बैटरी से चलने वाला सुपर बाइक, जानिए इसकी कीमत और खूबियां: Komaki Ranger EV

कस्टमर्स को आएगा पसन्द

मयंक जैन (Mayank jain) जो कि कम्पनी के सह-संथापक हैं वह बताते हैं कि इसका स्पीड बेहतर होगा एवं लोग अपनी दैनिक इंट्रा-सीटी कार्य को इजिली कर पायेंगे। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य है कि हम अपने कस्टमर्स की ख्वाहिश को पूरी कर सकें। इसके द्वारा वो अपने कस्टमर्स को किफायती प्रोडक्ट उपलब्ध करा रहें हैं। -Cheapest e-scooter launched in india

विशेष फीचर्स

इस स्कूटर की क्षमता 250W है वही इसकी लोडिंग कैपेसिटी लगभग 150 किलोग्राम है। इसका टायर ट्यूबलेस है और इसमे 48/60V क्षमता की VRLA/Li-lon बैटरी पैक लगा हुआ है। अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल चार्जिंग यूसबी पोर्ट, जीपीएस, सेंट्रल लॉकिंग एवं एंटी-थेफ्ट मैकेनिज्म आदि शामिल है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर भी है जिससे दूरी की जानकारी ली जा सकती है। -Cheapest e-scooter launched in india

अब इंतजार इस बात का है कि क्या ये ई-स्कूटर लोगों को पसन्द आता है और इसका डिमांड बढ़ता है या नहीं। -Cheapest e-scooter launched in india

सकारात्मक कहानियों को YouTube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version