तीन कृषि कानून के खिलाफ हो रहे आंदोलन को अब 1 माह से अधिक का वक़्त हो चुका है। किसान अपने हक के लिए धरना-प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं जिसके अंतर्गत वे दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर पर हाइवे को भी जाम कर रखे हैं। हमारे किसानों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि इन किसानों की मदद करने के लिए बहुत से व्यक्ति आगे आए हैं। किसान के दोस्त और परिवार के सदस्य भी उनकी बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। मदद करने वालों में से एक वाकया तो ऐसा है जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। आईए जानते हैं…
सरदार सतनाम सिंह
उन्हीं किसानों के बीच एक किसान के द्वारा अन्य किसानों को गर्म कपड़े बांटते देखा गया। यह किसान हैं सरदार सतनाम सिंह (Sardar Satnam Singh)। यह पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) के मकसूदपुर (Maksudpur) से सम्बन्ध रखते हैं।
सतनाम सिंह जी अन्य किसानों की मदद उन्हें गर्म कपड़े देकर कर रहे हैं। जब किसानों से उनसे पूछा कि आपको यह गर्म कपड़े किसने दिए, तब उन्होनें इसका उत्तर दिया मेरी बेटियों ने।
यह भी पढ़ें :- ठंड से ठिठुर रहा था लाचार सख्स, CISF के जवान ने अपना गर्म कपड़ा देकर पेश किया मानवता का मिशाल
अमेरिका से बेटियों ने भेजे 10 लाख रुपये
सतनाम जी की 2 बेटियां अमेरिका में रहती हैं। उनकी एक बेटी का नाम गुरप्रीत कौर (Gurprit Kaur) और दूसरी का नाम तलविंदर कौर (Talwindar Kaur) है। उन्होंने जब अपने पिता को आंदोलन में देखा और उन्हें यह एहसास हुआ कि इतनी ठंड में हमारे पिता अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तब वह दोनों चिंतित हुई और तब उन्होंने 10 लाख के कपड़े भेजे।
खेती के बदौलत ही हम अमेरिका में हैं
उन्होंने बताया कि इस कपड़े से सिर्फ मैं हीं नहीं बल्कि अन्य साथियों को भी ठंड से राहत मिलेगी। मेरी बेटियां कहती हैं कि “इस खेती के बदौलत ही हम यहां अमेरिका में हैं। हमसे जितना बन पड़ेगा हम अपनो की मदद करेंगे” और इस तरह ठंड से राहत के लिए उन्होंने गर्म कपड़े भेजे।
उन्होंने यह भी बताया कि आज इस खेती के कारण हीं दोनों इतनी सफल हुई हैं कि अच्छी-खासी नौकरी कर पैसे कमा रही हैं। हालांकि इन कपड़ों को ट्रक में लोड कर लाया गया ताकि सभी किसानों को दिया जा सके।
अपने पिता के साथ अन्य किसानों को ठंड से राहत दिलाने के लिए जिस तरह का कार्य सतनाम जी के बेटियों ने किया है वह सराहनीय है। The Logically गुरप्रीत कौर और तलविंदर कौर की प्रशंसा करता है।