क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक बार फिर अपने कार्य से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वे एक गरीब किसान की बेटी दीप्ति विश्वासराव (Deepti Vishwasrao) की मदद कर रहे हैं। दरअसल दीप्ति डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वे मेडिकल की पढ़ाई कर सकें। ऐसे में सचिन उन्हें मेडिकल डिग्री दिलाने में मदद कर रहे हैं। – Deepti Vishwasrao’s dream of becoming a doctor will be fulfilled through Seva Sahyog Foundation and Sachin Tendulkar
सेवा सहयोग फाउंडेशन ने ट्वीट कर दी जानकारी
एक गैर-लाभकारी और एक स्वयंसेवी संचालित संगठन सेवा सहयोग फाउंडेशन (Seva Sahyog Foundation) ने ट्वीट के जरिए बताया है कि “ज़ायरे, रत्नागिरी की दीप्ति विश्वासराव अब अपने गांव की पहली डॉक्टर बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सचिन तेंदुलकर को भागीदारी के लिए धन्यवाद! दीप्ति का मेडिकल कॉलेज जाने का सपना अब पूरा हो सकेगा। धन्यवाद, सचिन, दीप्ति और इसके जैसे कई अन्य छाओं की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए। Deepti Vishwasrao’s dream of becoming a doctor will be fulfilled through Seva Sahyog Foundation and Sachin Tendulkar
Dipti’s journey is a shining example of chasing one’s dreams and making them a reality.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 27, 2021
Her story will inspire many others to work hard towards their goals.
My best wishes to Dipti for the future! https://t.co/n4BMOuP1yp
दीप्ति ने ट्वीट के ज़रिए दिया धन्यवाद
ट्वीट के अंत में दीप्ति ने सपोर्ट के लिए सचिन को धन्यवाद कहते हुए कहा, “अभी मैं सरकारी मेडिकल कॉलेज, अकोला से MBBS कर रही हूं।” दीप्ति के परिवार में उनके माता-पिता और छोटे भाई सहित चार सदस्य हैं। उनके पिता एक किसान हैं और उनकी मां गृहिणी हैं। किसी ने कहा है कि कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है और आखिरकार मेरी सारी मेहनत रंग लाई और मुझे सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट मिल गई। मुझे छात्रवृत्ति देने के लिए सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (Sachin Tendulkar Foundation) की आभारी हूं।”
Deepti Vishwasrao’s dream of becoming a doctor will be fulfilled through Seva Sahyog Foundation and Sachin Tendulkar
यह भी पढ़ें :- स्कूल बनाने के लिए अक्षय कुमार ने 1 करोड़ रुपये दान दिए, दिल से सैल्युट
सचिन तेंदुलकर ने दिया दीप्ति को शुभकामनाएं
दीप्ति के ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, “दीप्ति की यात्रा सपने देखने और उन्हें हकीकत बनाने का एक चमकदार उदाहरण है। उनकी कहानी कई अन्य लोगों को अपने लक्ष्यों के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी। भविष्य के लिए दीप्ति को मेरी शुभकामनाएं।” – Deepti Vishwasrao’s dream of becoming a doctor will be fulfilled through Seva Sahyog Foundation and Sachin Tendulkar
एकम फाउंडेशन के जरिए सचिन करते हैं गरीब बच्चों की मदद
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एकम फाउंडेशन (Ekam Foundation) के भी हिस्सा हैं, जो सरकारी और ट्रस्ट अस्पतालों में इलाज कराने वाले बच्चों के लिए काम करती है। फाउंडेशन के जरिए तेंदुलकर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बच्चों की मदद करते हैं। Deepti Vishwasrao’s dream of becoming a doctor will be fulfilled through Seva Sahyog Foundation and Sachin Tendulkar
एकम फाउंडेशन करती है गरीब बच्चों के लिए काम
जिन गरीब परिवारों के बच्चे गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, परंतु उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपना इलाज करवा सकें। ऐसे बच्चों के लिए एकम फाउंडेशन कम करती है और उन्हें एक नई जिंदगी देती है। – Deepti Vishwasrao’s dream of becoming a doctor will be fulfilled through Seva Sahyog Foundation and Sachin Tendulkar