भारत में, हर साल किडनी बीमारी (Kidney patients in India) के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आते हैं। इनमें से, लगभग 70% मरीजों को डायलिसिस की जरूरत होती है। जिनमे दो – तिहाई लोग डायलिसिस की सुविधा से वंचित होने के कारण इलाज छोड़ देते हैं। वजह ये है कि कहीं सुविधा नहीं तो कहीं महंगे इलाज की दिक्कत है।
सिखों ने खोला अस्पताल, मुफ्त डायलिसिस की सुविधा
इन सभी समस्याओं के मद्देनजर दिल्ली में एक डायलिसिस अस्पताल (Dialysis hospital in Delhi) खोला गया है, जिसमें इलाज पूरी तरह से मुफ्त होगा। ये अस्पताल दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (Sikh Gurudwara Management Committee) द्वारा खोला गया है। मरीजों के लिए खुशखबरी की बात ये है कि अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और मरीजों के लिए पूरी तरह से फ्री भी।
7 मार्च से मरीजों का शुरू हुआ इलाज
गुरु हरिकिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च किडनी डायलिसिस अस्पताल” 7 मार्च को खोल गया है। कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने अस्पताल के अंदर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल में सभी तरह की हाईटेक फैसिलिटी है।
हाईटेक सुविधाओं से लैस
इस अस्पताल में 100 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है, 50 बेड और 50 कुर्सियां हैं। मरीजों के इलाज के लिए सभी मशीनें और उपकरण हाईटेक और लेटेस्ट हैं। देशभर से मरीज इस अस्पताल में आ कर इलाज करा सकते हैं।
?? ??????? ??????? ?? ?????’? ??????? ?????? ???????? ????????
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 6, 2021
TOTALLY FREE services to all the patients at the most technically advanced Kidney Dialysis hospital of India. ?? Guru ka Langar will also be served along with @ANI pic.twitter.com/ConJVV2IKe
अस्पताल में नहीं होगा कोई कैश काउंटर
सिरसा ने अपने वीडियो में बताया है कि इस अस्पताल में कोई कैश काउंटर नहीं होगा। अस्पताल में मरीज का इलाज पूरी तरह से मुफ्त होगा और उससे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यहां केवल इलाज के लिए काउंटर होगा।
ऐसे आयेंगे इलाज के पैसे
अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए पैसे CSR (Corporate Social respinsibility) और सरकारी की आयुष्मान योजना से पैसा लिया जाएगा।
साथ में लंगर की सुविधा भी मौजूद
सिख धर्म और समुदाय में लंगर खास एहमियत रखता है। ऐसे में इस अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए लंगर की सुविधा भी रहेगी।