Sunday, December 10, 2023

देसी जुगाड़ से खेती में 4 गुना अधिक मुनाफ़ा कमा रहा है यह युवा, समय से 2 महीने फसल उगाता है

भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां के किसानों के जीविकोपार्जन का एक मात्रा जरिया खेती है। एक वक़्त ऐसा था जब लोग कम शिक्षा हासिल करने के कारण खेती से जुड़ जाया करते थे ताकि आजीविका आसानी से चल सके। लेकिन आज के दौर में पढ़ा लिखा युवा भी जॉब ना करके खेती का रास्ता चुन रहा है और नए-नए प्रयोगों को अपनाकर खेती में अपार सफलता हासिल कर रहा है।

पहले लोग परम्परागत तरीके से खेती किया करते थे जिससे उन्हें अधिक लाभ नहीं मिलता था परन्तु आज खेती करने के बहुत से तकनीक तथा विकल्प मौजूद हैं जिसे अपनाने से खेती में बम्पर पैदावार हो रही है। अच्छी आमदनी के लिए कुछ किसान हाड्रोपोनिक्स तकनीक को अपना रहे हैं तो कुछ ऑर्गेनिक फार्मिंग, तो कुछ वर्किटकल फार्मिंग अपनाकर खेती कर रहे हैं। साथ ही वह अन्य लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं और उनसे हर छोटी-से-छोटी जानकारी साझा कर खेती के महत्व को बता रहे हैं।

इसी कड़ी में आज हम आपको इस लेख द्वारा एक ऐसे युवा से मिलाने वाले हैं जो जुगाड़ टेकनीक को अपनाते हुए पॉलीहाउस (Polyhouse) का निर्माण कर सब्जियों को उगाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।

यहाँ वीडियो देखें

वह युवा लक्ष्य (Lakshya) हैं जो अपने ऑर्गेनिक एकड़ फार्म में जुगाड़ टेक्नीक को अपनाकर बहुत से पॉलीहाउस का निर्माण किये हैं। उनका ये पॉलीहाउस 9 साल पुराना है और आज भी अच्छा कार्य कर रहा है। वह बताते हैं यहां पर हमारे किसान पॉलीहाउस का निर्माण करते तो हैं परन्तु वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता इसका एक मात्रा कारण है यहां की जलवायु। हम सभी जानते हैं कि हमारे यहां मई के महीने में लू अधिक चलती है जिस कारण पॉलीहाउस में निर्मित नेट या शेड सब नष्ट हो जाते हैं ऐसे में किसानों को घाटा होता है या उन्हें अपना पॉलीहाउस बन्द करना पड़ता है।

पीवीसी पाइप तथा इंसेक्ट नेट से बनाए पॉलीहाउस

किसान कुछ बातों का ध्यान रखें तो वह पॉलीहाउस बनाने में सफलता हासिल कर सकते हैं। आपको एक पीवीसी पाइप लेनी होगी जो एक या सवा इंच का हो। अब आप इसे जमीन में लगभग 2 इंच नीचे की तरफ गाड़ दें फिर इसे एक लू शेप देते हुए दूसरी ओर भी गाड़ दें। अब आपको यही प्रोसेस अपने अनुसार के क्षेत्र के लम्बाई में करते जाना। अब आपका जो शेड बनेगा वो लगभग 12 फुट तथा चौड़ाई 6.30 फूट का होगा। कोई शख्स इसमें आसानी से कार्य कर सकता है।

हर मौसम के अनुकूल

लक्ष्य का ये पॉलीहाउस भी पीवीसी पाइप तथा इंसेक्ट नेट से बना हुआ है जिसमें इंसेक्ट नेट 40 माईक्रॉन का है। बरसात के मौसम में इसमें कीड़े नहीं आता और पौधों की रक्षा आसानी से हो जाती है। सर्दियों से बचने के लिए ऊपर पन्नी डाली गई है जो 200 माईक्रॉन की युविट्रीडेड पन्नी है। इससे ठंड के मौसम में भी फसलों को नुकसान नहीं पंहुचती और वह वातावरण के अनुसार ग्रोथ करते रहते हैं। वही गर्मियों से बचाने के लिए हरा वाला शेड नेट भी है जो यहां गर्मियों के मौसम में डाल दिया जाता है।

वह बताते हैं कि अगर आप मार्केट में अपना बर्चस्व कायम करना चाहते हैं तो मौसम की सब्जियों को उगाएं। आप सब्जियों को अगैती खेती करके ही उगाएं, ना कि पिछैती। अगर फरवरी माह में आपको टमाटर या मिर्च बेचनी है तो उसे जनवरी माह में बीज डाल दें तब यह फरवरी तक बोने लायक हो जाएगा और फिर कुछ ही दिनों में फल भी देने लगेगा।

यह भी पढ़ें :- कैसे करें बटेर पालन, कम पूंजी में देता है अच्छा मुनाफा, छोटे स्तर पर कर सकते हैं शुरुआत

देते हैं इसका प्रशिक्षण

लक्ष्य का ये पॉलीहाउस 9 वर्ष का हो चुका है फिर भी यहां अच्छी तरह पौधों की ग्रोथ होती है और वह बिकने लायक हो जाता है। उनके इस ऑर्गेनिक एकड़ फार्म में उनके स्टूडेंट्स भी बीज की बुआई करते हैं और इसका प्रशिक्षण भी लेते हैं। वह अपने स्टूडेंट्स को वे सारी प्रशिक्षण देते हैं जो उन्हें खेती के विषय में मिलनी चाहिए। जैसे:- अब चाहे वह वर्मी कम्पोस्ट बनाना हो, हार्वेस्टिंग करनी हो पॉलीहाउस की साइज छोटी या बड़ी करनी हो आदि।

उत्पाद, कम्पोस्ट आदि को रखें

लक्ष्य का यह पॉलीहाउस अपने कार्य के अनुसार बड़ा और छोटा दोनो किया जा सकता है। साथ ही इस पॉलीहाउस में आप अपने चीजों को स्टोर करके भी रख सकते हैं। अगर बरसात का मौसम है आप अपने प्याज या अन्य फसल को खेत से निकालकर यहां स्टोर करके रख सकते हैं।

साथ ही अगर आपने कम्पोस्ट का निर्माण किया है और उसे ज्यादा वक्त तक रखना चाहते हैं या फिर मौसम की मार से भी बचाना चाहते हैं तो इस पॉलीहाउस की साइज बढ़ाकर यहां रख सकते हैं। लक्ष्य अपने खेती की कुछ मशीन जैसे हांथ ट्रैक्टर, वाटर पाइप भी यहां रखते हैं और कहते हैं कि अगर आप भी अपने मशीनों की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो उसे खुले में न रखकर यहां स्टोर करके रख लें तो बेहतर होगा।