Wednesday, December 13, 2023

दिवाली के साफ सफाई बन जायेगी आसान, ट्राई करें ये आसान से टिप्स: घर की सफाई

त्योहारों का सीज़न प्रारंभ हो चुका है। इस बीच लोग अपने घर की साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देतें हैं। किसी के पास थोड़ा भी वक़्त नहीं होता कि वह कोई अन्य व्यक्तियों के पास जाकर उनका हाल-चाल पूछे। वैसे हम सभी अपने घर में मौजूद हर चीज़ जैसे, दीवाल, छत, फर्श एवं कपड़ों की सफाई बखूबी कर लेते हैं। अगर किसी की सफाई में तो वो है खिड़की, क्योंकि यह लोहे की बनी होती है जिसकी सफाई करना हमें काफी कठिन लगता है। अत्यधिक जंग के कारण ये हमारे सारे मेहनत पर पानी फेर देता है, क्योंकि सब जगह सफाई और यहां गन्दगी होने से हमारे घर की खूबसूरती फीकी पर जाती है।

Diwali tips for house cleaning

इस समस्या के निदान के लिए आज हम आपको इस लेख द्वारा यह विस्तृत जानकारी देंगे कि किस तरह लोहे की जंग को हटाया जा सकता और घर को अत्यधिक शोभयान बनाया जा सकता है।

करें सैंडपेपर का यूज

अगर आप किसी भी लोहे की सामग्री से जंग को हटाना चाहते हैं तो इसमें सैंडपेपर काफी मददगार सिद्ध होता है। मात्र कुछ ही सेकंड में इसके उपयोग से जंग खत्म हो जाएंगे। जिस जगह पर जंग लगी है उस जगह को सबसे पहले साफ करलें एवं आगे उस स्थान पर सैंडपेपर को रगड़ें। जब जंग निकल जाए तो आप उस जगह को पेंट कर सकते हैं और शोभायान बना सकते हैं। आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से सैंडपेपर को खरीद सकते हैं।

Diwali tips for house cleaning

करें बेकिंग सोडा एवं निम्बू का यूज

बेकिंग सोडा के बारे में हर कोई जानता है क्योंकि यह प्रायः सभी घरों में मिल जाएगा। हम यह जानते हैं कि बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग गुण मौजूद होते हैं, जिस कारण वह हर चीज को साफ कर सकता है। अगर आपके घर में कोई जंग लगी चीज है, तो आप बेकिंग सोडा के साथ नींबू के रस को मिश्रित कर लीजिए फिर जंग लगे हुए हिस्से पर इस मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। थोड़े अंतराल के बाद आप उड़े टूथ ब्रश या कोई क्लीनिंग ब्रश से रगड़ दें तो वह लोहा जंग रहित नज़र आएगा।

Diwali tips for house cleaning

यह भी पढ़ें :- इन तरीकों से सजाएंगे घर तब लक्ष्मी आएंगी आपके द्वार, जानें दीपावली पर घर सजाने के तरीके

करें सिरके का यूज

आप जंग को हटाने के लिए सिरके का भी उपयोग कर सकते हैं। इसे एक बोतल में भरकर जंग वाले हिस्से पर स्प्रे करें एवं फिर आगे उसे ब्रश की मदद से साफ करें। साफ होने के बाद आप उसे आकर्षक बनाने के लिए कलर पेंट कर सकते हैं।

Diwali tips for house cleaning

चूना, नमक एवं नीबू का करें यूज

जानकारी के अनुसार नमक के क्रिस्टल को सक्रिय बनाने में नींबू अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में अगर आप लोहे की खिड़की या लोहे की सामग्री से जंग को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए नींबू नमक और चूना का उपयोग कर सकते हैं। आप इन तीनों को मिश्रित कर एक गाढ़ा लेप बना लें एवं जंग वाली स्थान पर उसे लगाकर छोड़ दें। फिर आगे उसे किसी ब्रश की मदद से साफ कर सकतें हैं।

Diwali tips for house cleaning

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा लिखें गए इस लेख में लोहे से जंग को हटाने वाले टिप्स हमारे पाठकों को अधिक पसन्द आएगा। आप भी इन टिप्स को अपने घर पर फॉलो करें और इस दिवाली घर की खूबसूरती को बढ़ाये।