Home Technology

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, बिना झंझट के मिलेगी कम्फर्म टिकट : Tatkal Ticket Booking

Easy tips to confirme tatkal ticket booking

इंडियन रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नियमों में बदलाव करता है साथ ही कई सारी सुविधाएं भी प्रदान करता है, ताकि लोगों को यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़ें। एक वक्त था जब कहीं जाने के लिए घंटों लाइन में लगकर टिकट बुक करानी पड़ती थी लेकिन कभी-कभी घंटों इन्तजार के बावजूद भी टिकट कम्फर्म नहीं हो पाती थी।

इसके विपरीत एक आज का समय है, इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक कराने की सुविधा प्रदान की है। कई बार अनेकों लोगों को अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है ऐसे में यात्रियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत की है। इसी क्रम में आइये जानते हैं कि किस प्रकार आप भी कुछ टिप्स फॉलो करके कम्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।

तत्काल टिकट बुक करने के तरीके

दरअसल, कई बार हमारे साथ होता है कि हमें अचानक ही कहीं जाने का प्लान होता है जिसके लिए हमें टिकट बुकिंग करनी पड़ती है। ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सबसे पहले यात्रियों को यह जानकारी होनी चाहिए कि तत्काल ट्रेन की टिकट सफर के एक दिन पहले बुक होती है। यात्री चाहें तो काउंटर से या ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

बता दें कि, यदि यात्रीगण 3 AC या सबसे ऊपर क्लास की बुकिंग करना चाहते हैं तो उसकी बुकिंग सुबह में 10 बजे से होती है। वहीं यदि यात्री स्लीपर क्लास की तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग सुबह 11 बजे से आरम्भ होती है। Easy Tips to Confirme Tatkal Ticket Booking.

यह भी पढ़ें :- इस बल्ब की झटकों से मच्छरों का होता है सफाया, अपने-आप खींचे चले आते हैं मच्छर

तत्काल टिकट को कम्फर्म कराने के लिए आजमाएं ये आसान टिप्स-

अकाउंट बनाकर मास्टर लिस्ट बनाएं

मिनटों में की गई तत्काल टिकट को कम्फर्म कराने के लिए सबसे पहले IRCTC के वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं। उसके बाद आपको मास्टर लिस्ट बनानी होगी। इसके लिए आप Myprofile सेक्शन में जाएं, वहां ड्रॉप डाउन में आपको मास्टर लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, जहां आपको यात्री का नाम, आयु, लिंग, जन्म वरीयता, भोजन वरीयता, आईडी कार्ड नम्बर और वरिष्ठ नागरिक जैसे विवरण को भरना होगा। इतना करने के बाद इन विवरण को सेव करें और Add Passenger पर क्लिक करें। मास्टर लिस्ट यात्रियों की सूची होती है जिसे यात्री पहले से अपने प्रोफाइल में स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, एक व्यक्ति सिर्फ 20 यात्रियों का नाम ही मास्टर लिस्ट में सेव कर सकता है।

यदि आप 3AC या उससे ऊपर के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 9.57 बजे तक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। वही यदि आप स्लीपर की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए 10.57 बजे तक लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद वहां Plan my journey नाम से एक बॉक्स होगा, जहां आपको अपनी सफर के अनुसार स्टेशनों के नाम दर्ज करने होंगे। इतना काम करने के बाद अब जन्मतिथि का चुनाव करके Submit पर क्लिक करें। जैसे ही आप सबमिट करेंगे आप ट्रेन सुझाव पेज पर चले जाएंगे, जहां आपको उन सभी रेलों की सूची दी रहेगी जो अगले दिन आपके द्वारा दी गई रूट पर चलेगी।

ट्रेन सूची के ऊपर आप देखेंगे कि समान्य, प्रीमियम तत्काल और महिलाओं के लिए रेडियो बटन का ऑप्शन होगा। उसके बाद इंस्टेंट पर क्लिक करके उस ट्रेन के किसी एक कोच का चुनाव करें, जिस ट्रेन में आप यात्रा करना चाहते हैं। उसके बाद जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग का समय शुरु हो, अपनी सीट बुक कराएं। Easy Tips to Confirme Tatkal Ticket Booking.

यह भी पढ़ें :- नारियल के पत्तों से बना डाला स्ट्रॉ, आज भारत समेत 25 देशों में फैला है इनका व्यापार

बनाएं ट्रेवल लिस्ट

जब आप अपना मास्टर लिस्ट बना लें उसके बाद माई प्रोफाइल के ड्रॉप डाउन में ट्रेवल लिस्ट बनाएं। बता दें कि, ट्रेवल लिस्ट को मास्टर लिस्ट बनाने के बाद ही बनाया जा सकता है। उसके बाद आप लिस्ट पेज पर जाकर लिस्ट का नाम और विवरण भरें। वहां आपको मास्टर लिस्ट में से यात्री का नाम चयन करने का विकल्प दिया रहेगा, जहां से आप उन यात्रियों के नाम का चुनाव कर सकते हैं जिन्हें इस लिस्ट में एड करना चाहते हैं।

ऊपर बताएं गए इन ट्रिक्स को अपनाकर आप अपनी तत्काल टिकट को कम्फर्म कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version