Wednesday, December 13, 2023

50 वर्ष की उम्र में आए आईडिए से खङी कर दी अरबों का कारोबार, पढ़िए Nykaa प्रमुख फाल्गुनी नायर की कहानी

कामयाबी प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती। कठिन परिश्रम से किसी भी उम्र में लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसी का उदाहरण है फाल्गुनी नायर जिनकी सफलता यह बताती है कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। दरअसल शेयर बाजार में नायका (NYKAA) की जोरदार लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी की भी चर्चा हो रही है। फाल्गुनी ब्यूटी स्टार्टअप “नायका” की फाउंडर है और वह भारत की सबसे अमीर सेल्फमेड महिला अरबपति बन चुकी है। – Falguni Nair, the founder of Nykaa, started the company at the age of 50.

कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की प्रबंध निदेशक रह चुकी है

IIM अहमदाबाद से स्नातक करने के बाद फाल्गुनी नायर (Falguni Nair) ने एएफ फर्ग्यूसन एंड कंपनी से अपना करियर शुरू किया। इस दौरान वह कोटक महिंद्रा बैंक के साथ करीब 18 साल तक काम की। वह कोटक महिंद्रा इन्वेस्टमेंट बैंक की प्रबंध निदेशक (Managing Director) थीं। साथ हीं फाल्गुनी कोटक सिक्योरिटीज में भी निदेशक रह चुकी हैं।

Falguni Nair established successful business named Nykaa

50 साल की उम्र में की नायका की शुरूआत

फाल्गुनी खुद बताती हैं कि आज एक सपना सच हो गया। आपको बता दें कि फाल्गुनी 50 साल की उम्र में बिना किसी अनुभव के इस सफर की शुरुआत की थी। उनकी सफलता की कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है। आज हम आपको फाल्गुनी नायर की सफलता की कहानी बताएंगे। रिपोर्ट की मानें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक नायिका (NYKAA) का मार्केट कैंप 1 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर चुका है।

Falguni Nair established successful business named Nykaa

यह भी पढ़ें :- पिता का साथ छूटने के बाद करना पड़ा लोगों के घरों में झाड़ू-पोंछा, पति की सलाह पर शुरू की कंपनी और बनी दूसरों के लिए बनी मिसाल

आईपीओ से मिली पैसों का खर्च

80 फ़ीसदी प्रीमियम पर नायका की 2018 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी। हालांकि बाद में यह बढ़कर 2248 रुपए के आंकड़े को छुआ और अंत में 2208 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के अनुसार आईपीओ से मिली पैसों को कंपनी देश में और सपोर्ट खेलने पर खर्च करेगी। नायका का पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू हुआ था और 31 अगस्त 2021 तक एफएसएन (FSN) इ-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 फिजिकल स्टोर है। – Falguni Nair, the founder of Nykaa, started the company at the age of 50.

Falguni Nair established successful business named Nykaa

नायिका की नेटवर्थ 6.5 बिलियन है

ब्यूटी और पर्सनल केयर के लिए नायका का एक अपना प्राइमरी ऐप है। साथ ही नायका फैशन भी है जहां एपेरल, एसेसरीज, फैशल ने जुड़े प्रॉडक्ट्स होते हैं। अब तक इस ऐप से 4000 से ज्यादा ब्यूटी पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड जुड़ चुके हैं नायका की आधी हिस्सेदारी फाल्गुनी नायक के पास है और कंपनी के शेयरों में नायिका की नेटवर्थ 6.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।

Falguni Nair established successful business named Nykaa

नायका स्टॉक एक्सचेंज में करेगी प्रवेश

नायका भारत की पहली महिला नेतृत्व कंपनी है, जो स्टॉक एक्सचेंज में प्रवेश करेगी। 1600 से अधिक लोगों की टीम को फाल्गुनी नेतृत्व कर रही है, इस दौरान उन्होंने भारत में अपनी निजी लेवल सहित 1500 प्लस ब्रांड ओके पोर्टफोलियो के साथ भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर के रूप में दुनिया के सामने आई है। – Falguni Nair, the founder of Nykaa, started the company at the age of 50.