Wednesday, December 13, 2023

बेटी ऑनलाइन क्लास कर सके इसलिए भरी बारिश में पिता छतरी लेकर खड़े हो गए, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर

सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां मिनटों में चीजें वायरल हो जाती हैं। कभी ट्रेंड के हिसाब से फोटो और वीडियो वायरल हो जाते हैं, तो कभी इमोशंस के हिसाब से।

Father’s Day पिता और बच्चों के अनमोल रिश्तें को सेलीब्रेट करने का दिन है। 20 जून 2021 को फादर्स-डे के विशेष अवसर पर सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। ट्विटर पर वायरल फोटो एक पिता और बेटी के अमूल्य रिश्ते को बयां कर रही है।

Father holds umbrella over daughter as she attends Online class in rain

इस तस्वीर को एक पत्रकार (Journalist) ने कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada) जिले के बालका (Balaka) गांव में शूट किया गया था, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है। इस फोटो में एक पिता भारी बारिश के बीच छाता लिए खड़ा है और छाते के नीचे उसकी बेटी ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रही है। – Online class

पत्रकार ने बताया कि लड़की के पिता का नाम नारायण है। वह बच्ची नेट्वर्क खराब होने के वजह से प्रतिदिन अपने पिता के साथ शाम 4 बजे अपने SSLC क्लास के लिए यहां आती है।

Father holds umbrella over daughter as she attends Online class in rain

पत्रकार ने टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) को बताया, “यदि ऐसे छात्रों को अच्छे नेटवर्क वाली जगह नहीं मिलती है, तो उनकी शिक्षा दांव पर लग जाती है।” – Online class

हालांकि यदि देखा जाए तो यह तस्वीर केवल एक छात्र की दुर्दशा को दर्शाती है, लेकिन वहां रहने वाले लगभग हर दूसरे छात्र को खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी (Poor Internet Connectivity) की समस्या का सामना करना पड़ता है। – Online class

रिपोर्ट के अनुसार कुछ छात्रों को अनुकूल नेटवर्क खोजने के लिए पहाड़ियों और कई अन्य कठिन स्थानों पर भी जाना पड़ता है। बल्लाका, गुट्टीगर या कामिला में रहने वाले छात्रों के लिए अपने घरों पर ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेना कठिन है। वहीं मोगरा गांव में नियमित ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले बच्चों को धूप और बारिश का सामना करना पड़ता है, जिससे बचाने के लिए उन्होंने टेंट भी लगा रखा है। – Online class

Father holds umbrella over daughter as she attends Online class in rain

वहां के निवासी मुख्य रूप से BSNL नेट्वर्क पर निर्भर हैं। हालांकि बिजली कटौती के दौरान उनके मोबाइल का टावर काम नहीं करता है। साथ ही इन टावरों को चलाने के लिए आवश्यक ईंधन की आपूर्ति में भी कमी है, लेकिन ऑनलाइन क्लास के लिए छात्रों को कम-से-कम 3जी नेटवर्क की जरूरत पड़ती है। – Online class

इस समस्या को देखते हुए BSNL के कंज्यूमर फिक्स्ड एक्सेस के प्रधान महाप्रबंधक जीआर रवि ने कहा, “हम उन क्षेत्रों में भारत एयरफाइबर इंटरनेट लगाकर इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां बैंडविड्थ (एसआईसी) नहीं है।” – Online class