Wednesday, December 13, 2023

इन इनडोर प्लांट्स को आप आसानी से पानी मे उंगा सकते हैं, घर के सजावट के साथ ही सकारात्मकता भी बढ़ेगी

हमारे आसपास तरह – तरह के पेड़ पौधे देखने को मिल जाते हैं जिनकी अपनी – अपनी विशेषता है। भला कौन इन हरे भरे पौधों को अपने घर में नहीं लगाना चाहेगा। अब तो इनडोर गार्डनिंग का चलन है। शुद्ध वातावरण और पॉजिटिविटी के लिए लोग कमरों में भी पौधे लगा रहे हैं। इनकी देखभाल और साफ – सफाई भी जरूरी होती है। इसलिए लोग पानी वाले पौधों को तरजीह दे रहें जिसमें मिट्टी को आवश्यकता नहीं होती। जानिए कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जो पानी में लगाएं जाते हैं। (Indoor Aquatic plants)

फिलोडेंड्रोन (Philodendron)

Philodendron

यह बहुत आसानी से उगता है, इसलिए ज्यादातर घरों में देखने को मिलता है। केवल आपको इसकी 5 इंच की शाखा को काटकर पानी के बर्तन मे रखना है। इनको सुर्य की किरणों की आवश्यकता नहीं होती है, बस आप इनको घर के अन्दर किसी रोशनी वाली जगह रख दें और अपने घर को सजाएं।

लकी बम्बू (Lucky Bamboo)

Lucky Bamboo

यह एक प्रकार के बांस का पौधा है जो कि बांस के परिवार का हिस्सा नहीं है। यह अच्छी किस्मत और अच्छे सौभाग्य का प्रतीक होता है। आपको बस एक समय के अन्तराल पर इसके पानी को बदलना होता है और इनकी सुखी पत्तीयों को हटाना पड़ता है। इन्हें 20° to 30°C मे रखा जाना बहुत उचित होता है।

सदाबहार चीनी (Chinese Evergreen)

Chinese Evergreen

इसको हम ड़ंब केन के रुप मे भी जानते है और इसे सबसे मजबूत पौधे कहा जाता है। ये उन लोगों के लिए अच्छा होता है जिन्होनें पौधा लगाना अभी शुरु किया हो क्योंकि किसी भी हालात मे इन्हें जीवित रखने के लिए बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है। यह बहुत धीरे बढ़ते हैं और इनकी गहरी हरी पत्तीयां बहुत आकर्षित होती है। ये कम रोशनी मे भी आसानी से बढ़ती है। यह जमीन और पानी दोनों मे बढ़ती है।

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

Spider Plant

यह एक बारहमासी पौधा है जो कि पानी और मिट्टी दोनों मे साथ-साथ उगता है। इसकी पत्तीयां तलवार जैसी होती है और यह लटकती हुई टोकरी मे बहुत सुन्दर दिखती है। इस पौधे से ज्याइलेन, फार्मलाडेहाइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड इत्यादि गैस को हटाने मे सहायता मिलती है। यह बहुत सुन्दर और आकर्षक दिखती हैं। इन्हें सीधे धूप से दूर रखना चाहिए। बस पानी मे लगाते समय इसका ध्यान रखना चाहिए, क्योकि जब इनकी पत्तियां पानी मे डूब जाती है तो ये आसानी से सुख जाती है, इसलिए ध्यान से केवल इनके जड़ो को ही पानी के अन्दर रखें।

सिंगोनियम पोडोफाइलम (Syngonium Podophyllum)

Syngonium Podophyllum

सिन्गोनियम पोडोफाइलम के कई नाम है जैसे कि ऐरोहेड पौधा, ऐरोहेड फिलोडेनड्रोन, गूसफुट, अमेरिकन एवरग्रीन, अफ्रीकन एवरग्रीन इत्यादि। ये बहुत आकर्षक दिखते है और संभालना बहुत आसान होता है। ये मिट्टी और पानी दोनों मे आसानी से किसी भी परिस्थिति मे बढ़ सकते है, इसलिए इस पौधे का मरना बहुत कठिन होता है। चाइनिज फेंगशुई की अपेक्षा इन्हे बहुत शुभ माना जाता है।

हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा की इनमें से कौन सा पौधा आप अपने घर में लगाने वाले हैं।