Home Farming

मधुमक्खी पालन से आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपये, वीडियो देखकर तरीका सीखें

full process of beekeeping, Bee Farming kaise karen

मौसम चक्र के बदलाव की वजह से खेती में नुक्सान को देखते हुए अब किसान भाई अलग-अलग रूख अपना रहे हैं जैसे आधुनिक तरीके से फसलें उगाना या फिर मधुमक्खी पालन। यदि मधुमक्खी पालन (Bee Farming) की बात करें यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बहुत अधिक मुनाफा देखने को मिलता है और बड़ी संख्या में किसान भाई इससे जुड़कर अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं।

यदी आप भी मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में भी हम आपको मधुमक्खी पालन के बारें में सभी जानकारी देने जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को अन्त तक जरुर पढ़े।

मधुमक्खी पालन से कमाएं बेहतर मुनाफा

बिहार (Bihar) के दानापुर (Danapur) से 1 किलोमीटर दूर स्थित गुड़ग्रामा (Gurgrama) गांव की रहनेवाली सोनी देवी (Soni Devi), मधुमक्खी पालन का काम करती हैं और इससे उन्हें मुनाफा भी हो रहा है। मधुमक्खी पालन शुरु करने से पहले उन्होंने पुणे से ट्रेनिंग ली है ताकि इस काम को अच्छे से कर सके और साथ ही आमदनी भी अच्छी हो।

मधुमक्खी पालन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस वीडियो को देखें-

यह भी पढ़ें:- इस महिला ने नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप, अच्छी कमाई करने के साथ कई लोगों को दे चुकी हैं रोजगार

महज 10 हजार की लागत से शुरु कर सकते हैं मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन करने वाली सोनी देवी की स्टोरी को The Indian Stories ने कवर किया है, जिसमें उन्होंने मधुमक्खी पालन (Bee Keeping) के बारें में विस्तृत जानकारी दिया है। उनके अनुसार, मधुमक्खी पालन करने के लिए बड़ी जगह की जरुरत नहीं होती है। यदि कोई चाहे तो छोटी जगह में भी महज 10 हजार की लागत से इसे शुरु कर सकता है और अच्छा मुनाफा कमा सकता है।

मधुमक्खी पालन के बारें में अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें-

The Indian Stories से बातचीत के दौरान सोनी देवी ने बताया कि, मधुमक्खी पालन में अधिक देखभाल करने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें साफ-सफाई का थोड़ा ध्यान रखना पड़ता है ताकि मधुमक्खियों को कोई बिमारी न लगे और शुद्ध शहद प्राप्त हो सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, मधुमक्खी पालन के दौरान जो पॉर पॉलिश होता है इसका इस्तेमाल क्रीम और लिपस्टिक बनाने में किया जाता है।

उम्मीद करते हैं मधुमक्खी पालन के बारें में जानकर आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए The Logically के साथ जुड़े रहें।

Exit mobile version