Tuesday, December 12, 2023

सरकारी शिक्षक ने बनाया रोबोट ‘शालू’, 9 भाषाएं बोलने वाली यह रोबोट पूर्णतः कचड़े से बनाई गई है

भारत मे IIT के एक शिक्षक ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो लोगो का चेहरा पहचान लेती है तथा बच्चों को कंप्यूटर क्लास में अच्छे से पढ़ा भी सकती है। इस रोबोट को कंप्यूटर साइंस के शिक्षक दिनेश पटेल ( Dinesh Patel) ने बनाया है। जो IIT बॉम्बे के केंद्रीय विद्यालय ब्रांच में कंप्यूटर साइंस पढ़ाते है।

‌कैसे बनाया यह रोबोट

‌दिनेश पटेल ( Dinesh Patel) ने बताया कि, इसे बनाने में ख़राब प्लास्टिक, कार्डबोर्ड, लकड़ी और अल्युमिनियम के हिस्से इस्तेमाल किये गए हैं। इस रोबोट को बनाने में 50 हज़ार रुपये लगे है।

 Dinesh Patel makes Robot Shalu



‌9 भारतीय भाषाओं में बात करती है ये रोबोट

‌दिनेश पटेल ने बताया, यह रोबोट लगभग 9 भारतीय भाषाओं में बात कर लेती है। उसकी प्रमुख भाषा अंग्रेज़ी है, जिसके बाद वो हिंदी, गुजराती, मराठी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और नेपाली में बात कर लेती है।

यह भी पढें :- केरल के शख्स ने लकड़ी से बना डाली Bullet बाइक

वीडियो में देखें कैसे काम करता है यह रोबोट



‌ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के डिजिटल इंडिया मिशन से मिली प्रेरणा

‌दिनेश पटेल ने बताया कि, उनको रोबोट बनाने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन से मिली। उसके बाद उन्होंने रोबोट बनाने का काम शुरू किया। उन्होंने आगे बताया कि, यह रोबोट इकलौता ऐसा रोबोट है, जिसे 100% वेस्ट से बनाया गया है। इस रोबोट को बनाने में 3 साल लगे है।

 Dinesh Patel makes Robot Shalu



‌दिनेश पटेल ने इस रोबोट का नाम रखा ‘शालू’ (Shalu)

‌दिनेश पटेल में इस रोबोट का नाम शालू रखा है, जो दिखने में उतनी सुंदर तो नही है लेकिन यह रोबोट, GK के क्विज़, मैथ्स की इक्वेशन सब कर लेती है. उसकी आवाज़ को कुछ-कुछ गूगल की वॉइस असिस्टेंट और Apple की अलेक्सा के बीच पा सकते हैं।