Home Gardening

प्लास्टिक के बोतलों से बना दिए वर्टिकल गार्डन, इस ग्रीन मैन ने मात्र 2 वर्षों में लगा दिए 25 जंगल

आज के व्यस्त जीवन में लोगों के पास पर्यावरण के लिए कुछ करने का समय ही नहीं है। हर कोई अपने कार्य में व्यस्त होते हैं, इन सबके बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नौकरी करते हुए भी पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों में से एक हैं लुधियाना के ग्रीन मैन और Indian Revenue Services के अफसर रोहित मेहरा (Rohit Mehra)। वह अपना पूरा जीवन पेड़ लगाने में समर्पित कर चुके हैं। उन्होंने केवल दो साल में 500 वर्ग फीट से लेकर 4 एकड़ तक के करीब 25 छोटे जंगल तैयार किए है। – IRS officer Rohit Mehra has prepared 25 forests so far.

रोहित को पर्यावरण से है बेहद लगाव

आपको बता दें कि रोहित एक आईआरएस अधिकारी हैं और वह इन दिनों लुधियाना में तैनात हैं। उन्हे पर्यावरण से बहुत लगाव है और इसी का नतीजा है कि वह सबसे पहले लुधियाना रेलवे स्टेशन पर एक वर्टिकल गार्डन तैयार कर चुके हैं। जब यह फला-फूला, तो इससे प्रेरित होकर उन्होंने कुछ और खाली पड़ी जगहों पर पेड़ लगाए। धीरे-धीरे पेड़ बड़े हुए और वह एक जंगल का रूप ले लिए।

Green man of ludhiana 25 forests miyawaki technique

खाली पड़ी जमीनों को बनाते है हरा-भरा

जब लोगों को रोहित के कार्य के बारे में पता चला तो वह उनसे संपर्क किए और अपनी खाली पड़ी जमीनों को भी हरा-भरा करने में उनसे मदद मांगी। रोहित बताते हैं कि लुधियाना से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित जगराओं के एक उद्योगपति ने उन्हें 6,000 वर्ग फुट के भूखंड को जंगल का रूप देने के लिए मदद मांगी। वह उद्योगपति एक कारखाना चला रहा था, जिस कारण उसके आस-पास का वातावरण बहुत प्रदूषित था इसलिए वह अपनी खाली पड़ी जगह में पेड़ लगाकर प्रदूषण रोकना चाहते थे।

जंगल लगाने के Miyawaki Technique का किए प्रयोग

रोहित ने उद्योगपति की मदद करने का फैसला किया और इस कार्य को एक चैंलेंज के रूप में स्वीकार किए और उन्हें उसमे सफलता भी मिली। रोहित इससे पहले इतना बड़ा जंगल तैयार नहीं किए थे। रोहित ने इस पर कई शोध किया कि कम अवधि में जंगलों का निर्माण कैसे किया जाए। ऐसे में उन्होंने तय किया कि वह जापान की Miyawaki Technique का प्रयोग करेंगे। यह एक खास तरह की तकनीक है, जिसकी मदद से तीन तरह के पौधे (झाड़ीनुमा, मध्यम आकार के पेड़ और छांव देने वाले बड़े पेड़) को जमीन में रोपकर जंगल बनाया जा सकता है। – IRS officer Rohit Mehra has prepared 25 forests so far.

अबतक रोहित 25 जंगल तैयार कर चुके हैं

Miyawaki Technique को जापान के बॉटेनिस्ट अकीरा मियावाकी ने विकसित किया था। जब रोहित इतना बड़ा जंगल लगाने में सफल हुए तो वह आगे प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने उनसे संपर्क किया और लुधियाना में उद्योगों के पास खुले इलाके को जंगल में बदलने को लेकर एक समझौता किया। इस तरह रोहित अबतक 25 जंगल तैयार कर चुके हैं, जिसमें से सात जंगल औद्योगिक क्षेत्रों में उगाए गए हैं।

रोहित लुधियाना को ग्रीन मैन’ के नाम से जानते है

आपको बता दें कि रोहित ने लुधियाना के गुरुद्वारा दुक्खिनवरन में एक मिनी वन भी बनाया है, जिसे नानक-वन नाम दिया गया है। इस जंगल को बना कर रोहित गुरु नानक देव के 550वीं जयंती के लिए समर्पित किया था। अपने काम की वजह से रोहित अब ‘लुधियाना के ग्रीन मैन’ के नाम से जाने जा रहे है। – IRS officer Rohit Mehra has prepared 25 forests so far.

सकारात्मक कहानियों को YouTube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version