Home Gardening

अब अपने घर में लगाएं करोंदा का पौधा, बेहतर उत्पादन के लिए अपनाइए ये टिप्स

बहुत सी ऐसी सब्जियां और फल के पेड़-पौधे हैं, जिसे घर पर अपने गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है। अबतक हम तेजपत्ता, खीरा, आलू, नींबू और लेमनग्रास जैसे कई पेड़-पौधे के बारे में बता चुके हैं, जो आसानी से गार्डन में उगाया जा सकता है। आज हम आपको करोंदा का पौधा लगाने के बारे में बताएंगे। गर्मियों के मौसम में करोंदा को अलग-अलग रूप में लोग खाना बहुत पसंद करते हैं। – Easy Trip to Planting Karonda Plant in a Garden.

बीज लगाने के लिए हैं इन चीजों की जरूरत

जानकारों की मानें तो करोंदा का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। आज हम आपको करोंदा का पौधा उगाने के कुछ खास टिप्स देंगे, जिसे फॉलो कर आप भी आसानी से अपने गार्डन में पौधा उगा सकते हैं। करोंदा का पौधा उगाने के लिए उसके बीज को लगाया जाता है, जिसमें बीज, मिट्टी, खाद, गमला (ऑप्शनल) और पानी जैसी चीजों की जरूरत पड़ती है। किसी भी सब्जी या फल को गार्डन में लगाने के लिए बीज का सही चुनाव करना बहुत जरूरी हैं क्योंकि अगर बीज सही नहीं हैं तो आप चाहे जितनी भी मेहनत कर ले पौधा फल नहीं देगा।

Grow karonda plant

मिट्टी और खाद को अच्छी तरह करे मिक्स

करोंदा का सही बीज आप बीज भंडार से खरीद सकते हैं। बीज भंडार में आप सीड के रूप में या पौधे, दोनों में से किसी भी रूप में बीज को खरीद सकती हैं। बीज भंडार में अच्छे किस्म के बीज मिल जाते हैं। उसके बाद जरूरी है मिट्टी तैयार करना। मिट्टी को अच्छे से फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दे, जिससे मिट्टी में मौजूद नमी और कीड़े निकल जाते हैं। अब अगले दिन मिट्टी में एक मग खाद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और उसमे लगभग 1-2 इंच गहरा बीज दबाकर ऊपर से मिट्टी डाल लें।

यह भी पढ़ें :- टमाटर के अच्छे उत्पादन के लिए जान लीजिए ये जानकारियां, बम्पर उत्पादन के साथ होगा खूब मुनाफा

पौधे को इस तरह लगाए

बीज के बजाय अगर आप पौधा लगा रहे हैं, तो उसका तरीका बिल्कुल अलग है। उसके लिए सबसे पहले मिट्टी में खाद डालकर अच्छे से मिक्स करे और उसके बाद एक हाथ से पौधे को गमला में बीचों-बीच डालकर पकड़े रहे और दूसरे हाथ से खाद युक्त मिट्टी डालकर बराबर कर लें। अब मिट्टी बराबर करके उसमे एक से दो मग पानी डाल कर करोंदा का बीज गमला में लगाए। इसके लिए मिट्टी का गमला ही इस्तेमाल करें क्योंकि इससे पौधे का विकास अच्छा होता है और फल भी अच्छे से होते हैं। – Easy Trip to Planting Karonda Plant in a Garden.

पौधे के लिए जैविक खाद का करें इस्तेमाल

पौधे के सही विकास के लिए सही खाद का उपयोग करना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत खाद का इस्तेमाल करने से पौधा मर भी सकता है। ऐसे में आप केमिकल युक्त खाद का उपयोग न करके जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। जैविक खाद के इस्तेमाल से पौधे को अधिक नुकसान नहीं पहुंचता है और पौधे में फल भी अच्छे होते हैं। गाय, भैंस आदि अन्य जानवर के गोबर तथा घर में बचे हुए भोजन को भी खाद के रूप में इस्तमाल किया जा सकता है। ज्यादातर छोटे कीड़े पौधे को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए करोंदा के पौधे को मौसमी कीड़ों से बचाने के लिए आप नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव कर सकते हैं।

पानी डालते समय इन बातो का रखे खयाल

नेचुरल कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए आप नीम, पुदीना, बेकिंग सोडा या सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब पौधे लगभग 2-3 फीट बड़ा हो जाए तो उनके फूल और पत्तों पर भी स्प्रे का छिड़काव ज़रूर करें और उन्हें तेज धूप से बचाकर रखें। हालांकि पौधा जब बड़ा हो जाए तो उसमें सप्ताह में दो से तीन बार पानी जरूर डाल सकते हैं। इसके अलावा खाद को फ्रेस मिट्टी में मिक्स करके पौधे के आसपास डालें। नौ से दस महीने बाद पौधे में फल दिखाई देने लगते हैं। अब आप उन्हें पकने के लिए छोड़ दें। करोंदा के फल का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है। – Easy Trip to Planting Karonda Plant in a Garden.

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version