Home Technology

गुजरात के किसान ने बनाया बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर, पेट्रोल-डीजल की जरुरत नहीं पड़ेगी

Gujarat farmer Mahesh bhai built vyom tractor that runs on battery

हमारे देश में आज के समय में डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों ने आमजन की कमर तोड रखी है। लोग दिन प्रतिदिन बढ़ते ईंधन की कीमतों के वजह से इतना परेशान हैं कि खुद के पास वाहन रहते हुए भी उसको चलाने से कतराते हैं। कितने लोग तो इस डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों से निपटने के लिए कई तरह के विकल्प को आजमा रहे है।

आज हम आपको एक ऐसे हीं शख्स से रूबरू कराने वालें हैं, जिन्होंने व्योम ट्रैक्टर बनाया है जो बैटरी से चलती है।

खोजा बेहतरीन विकल्प

गुजरात (Gujarat) के ज़िला जामनगर के कलावाड के पिप्पर गांव से ताल्लुक रखने वालें किसान महेश भाई (Mahesh Bhai) ने रोजाना डीजल और पेट्रोल के आसमान छूते दामों को देखते हुए एक ऐसा ट्रैक्टर का निर्माण किया, जो बैटरी से चलती है तथा इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है।

बता दें कि, महेश के घर में हमेशा से किसानी होते आया है। इनके पिता भी एक किसान हीं हैं। बचपन से खेती बारी के कामों को देखकर बड़े हुए महेश ने भी किसानी करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें :- फ्री में बना देता है तीनों वक्त का खाना, लागत बहुत कम, आईओसी ने लांच किया बेहतरीन चूल्हा

किसानों की परेशानी को दूर करने के लिए बनाया बैटरी से चलने वाला ट्रैक्टर

जब महेश (Mahesh Bhai) ने देखा कि लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे गरीब किसान बहुत परेशान रह रहे हैं। उसी दिन से इस परेशानी से निपटारे के लिए उन्होंने विकल्प ढूंढना शुरू कर दिया और फिर उनके दिमाग में बैटरी से चलने वाली ट्रैक्टर बनाने का ख्याल आया।

बनाया बैटरी से 10 घंटे तक चलने वाली ट्रैक्टर

महेश के द्वारा बनाया गया यह ट्रैक्टर 22 एचपी पावर लेता है और इसमें 72 वाट की लिथियम बैटरी लगी हुई है। महेश ने बताया कि, जो बैटरी इस ट्रैक्टर में लगी है वो एक बेहतरीन क्वालिटी की बैटरी है, जिसे बार-बार बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी तथा इस बैटरी को फ़ुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगते हैं। अगर इस ट्रैक्टर की बैटरी एक बार फ़ुल चार्ज हो जाती है तो आराम से ये 10 घंटे तक चल सकती है

लगाया खास फ़ीचर्स, फोन से भी कंट्रोल होता है स्पीड

महेश (Mahesh Bhai) ने द्वारा बनाया गया इस व्योम ट्रैक्टर में बहुत सारे ख़ास फ़ीचर्स भी लगे हुए हैं। जैसा कि, फ़ोन से भी इस ट्रैक्टर के स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावें पानी के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए एक मोटर भी लगाया गया है। इस व्योम ट्रैक्टर की सबसे खास बात यह है कि इससे कभी प्रदूषण नहीं फैलता है।

Exit mobile version