Home Community

फ्री में बना देता है तीनों वक्त का खाना, लागत बहुत कम, आईओसी ने लांच किया बेहतरीन चूल्हा

IOC Launches Solar Stove Saurya Nutan

आजकल हर क्षेत्र में प्रयोगों का दौर चलता रहता है। तरह-तरह की नई-नई चीजें बनाई जाती हैं जिससे लोगों को सुविधा तो प्राप्त होती है साथ में ये बजट में भी आ जाती हैं। इसी क्रम में आजकल एक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने एक अलग तरीके का और लोगों के लिए बेहद कामगार चूल्हा का निर्माण किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह चूल्हा फ्री में तीन‌ वक्त का खाना बना देता है। आईए जानते हैं इस चूल्हे के बारे में विस्तार से….

जिस प्रकार से आए दिन महंगाई बढ़ रही है, आम लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो रहा है। हर घर में प्रयोग होने वाला सिलेंडर की कीमत जिस रफ्तार से बढ़ रही है साधारण लोगों के लिए यह एक चुनौती बन चुकी है। इसके बिना हमें एक वक्त का खाना भी नहीं मिल सकता। अब तो एक सिलेंडर की कीमत बढ़ कर करीब एक हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। आम लोगों की इस समस्या के समाधान के तौर पर देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने घर के अंदर इस्तेमाल किया जाने वाला सौर चूल्हा बनाया हैं। – Indian Oil Corporation has launched Surya Nutan powered by solar plate.

यह चूल्हा सौर ऊर्जा से चलती है

सौर चूल्हा की मदद से आप तीनों वक्त का खाना फ्री में बना सकते हैं। आज हम आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई इस खास डिवाइस के बारे में बताएंगे। बीते बुधवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक अनोखे डिवाइस को दुनिया के सामने पेश किया है। यह सौर चूल्हा उपभोक्ता सौर ऊर्जा के जरिए चलती है, जिसे किसी भी घर के रसोई में रखकर उपयोग किया जा सकता है। दरअसल यह सौर चूल्हा घर के बाहर लगे पैनल से सोलर एनर्जी स्टोर कर लेता है, जिससे आप बिलकुल फ्री में तीनों वक्त का खाना बना सकते हैं और इसके लिए आपको धूप में भी नहीं बैठना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-घूमने के साथ ले सकते हैं पानी पर तैरते रेस्टोरेंट में खाने का अनुभव, गोवा में बनकर तैयार हुआ पहला फ़्लोटिंग रेस्टोरेंट

रात में भी बनाया जा सकता हैं इस चूल्हे से खाना

ऐसा नहीं है कि इस सौर चूल्हा के जरिए केवल दिन में या जब तक धूप रहे तब तक ही खाना बनया जा सकता है बल्कि इस चूल्‍हे का इस्तेमाल रात में भी किया जा सकता है। सिलेंडर की तरह इसमें हर महीने कोई खर्च नहीं लगता केवल एक बार खरीदने की लागत लगती हैं। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने आधिकारिक आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें इस चूल्हे को लांच किया गया। इस दौरान ही इस चूल्हे को ‘सूर्य नूतन’ नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार सूर्य नूतन से लगभग चार लोगों वाले परिवार के लिए तीन टाइम का खाना आसानी से हर रोज बनाया जा सकता है। – Indian Oil Corporation has launched Surya Nutan powered by solar plate.

सोलर प्लेट से पैदा की गई ऊर्जा से चलती है “सूर्य नूतन”

“सूर्य नूतन” को केवल एक बार रिचार्ज करना होगा और यह आसानी से आपका रसोई गैस का खर्च बचा सकता हैं। यह चूल्हा जीवाश्म ईंधन यानी फॉसिल फ्यूल से चलेगा इसलिए इसे चलाने के लिए ना तो ईंधन की जरूरत पड़ती है और ना ही लकड़ी की। सूरज की ताकतवर किरणों के जरिए चलने वाला यह चूल्हा आपके लिए एक नया एक्सपीरिएंस होगा और आपका पैसे भी बचेगा। इस सूर्य नूतन चूल्‍हे को धूप में रखने की भी जरूरत नहीं है बल्कि ऊपर लगे सोलर प्‍लेट से एक केबल के जरिए जुड़ा रहता है और चार्ज होता है। सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, उससे सूर्य नूतन रसोई में आसानी से चलता है।

यह भी पढ़ें:-मॉनसून के बौछार का आन्नद लेने के लिए देखें भारत में स्थित ये पर्फेक्ट डेस्टिनेशन

सूर्य नूतन का लाइफ 10 साल

सोलर प्लेट सौर ऊर्जा को पहले थर्मल बैटरी में स्टोर करती है, जिससे सूरज डूबने के बाद भी रात को खाना बनाया जा सकता है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की टीम ने सूर्य नूतन को फरीदाबाद में लॉच किया है। अभी केवल सूर्य नूतन का मॉडल आया है हालांकि अभी इसका व्यवसायिक मॉडल आना बाकी है। कंपनी के अनुसार सूर्य नूतन की लाइफ 10 साल की हैं और इसकी कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच उपल्ब्ध है। सरकार इस योजना को बढ़ावा देने के लिए स​रकारी सब्सिडी देना चाहती हैं, जिससे इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपये के बीच होगी। सूर्य नूतन के जरिए पैसे की काफी बचत हो सकती हैं। – Indian Oil Corporation has launched Surya Nutan powered by solar plate.

Exit mobile version