Home Inspiration

दिव्यांग बच्चे ने मुंह से ब्रश पकड़कर सोनू सूद का स्केच बनाया, अभिनेता भावुक होकर बोले…जल्द ही मिलता हूँ

जिस वक्त हम ख़ुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों से नहीं निकलना चाहते थे, उस वक्त अभिनेता सोनू सूद (Sonu sod) गरीबों के लिए मसीहा बन कर उभरे। उन्होंने इस महामारी में लाखों लोगों की मदद की और रियल हीरो साबित हुए। सोनू ने इंटाग्राम पर एक दिव्यांग बच्चे का वीडियो डाला हैं, जो की उनका स्कैच बना रहा था। सोनू उस बच्चे को देख कर बहुत भाऊक हुए और उससे जल्द मिलने का वादा किया हैं।

यह भी पढ़ें :- सोनू सूद के मानवता भरे कार्य को अनोखे अंदाज में लोगों ने नमन किया, तेलांगना में उनका मंदिर बनाया गया

सोनू के इस अंदाज को किया जा रहा हैं पसंद

सोनू ने जिस दिव्यांग बच्चे का वीडियो डाला है, वह अपने मुंह से पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते हुए पेंटिंग बना रहा था। इसी वीडियो का कैप्शन उन्होंने लिखा है कि “दिल को छू गया। आपसे जल्द मुलाकात होगी प्यारे बच्चे। सोनू का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं और उनके फैंस सोनू के इस अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं। इस बच्चे का नाम मधु कुमार (Madhu Kumar) है।

Handicapped child makes sketch of actor sonu sood

मधु का परिचय

मधु तेलंगाना (Telangana) के मेडक ज़िला का रहने वाला है जिसकी उम्र मात्र नौ साल है। एक हादसे में उसने अपने हाथ और दोनों पैर गंवा दिये परंतु जज़्बा और कुछ कर गुज़रने की ज़िद कम नहीं हुई। आज वह बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है। वह अपने मुंह से पेंट ब्रश का इस्तेमाल करते हुए शानदार पेंटिंग बनाता है।

मधु बन चुके हैं दूसरों के लिए प्रेरणा

जब मधु का एसिडेंट हुआ तो वह छठी कक्षा में था। मधु का कहना है कि उस हादसे के बाद उसने अपनी उम्मीद छोड़ दी थी परंतु कुछ लोगो की मदद से वह आज दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। कुछ दिन पहले मधु ने सोनू सूद का एक स्केच बनया जिसे सोनू ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर पर डाला। लोगो ने भी इस स्केच को बहुत पसंद किया। इसके अलावा सोनू ने मधु से मिलने की बात भी कही है।

मधु बनाते हैं मुंह से स्केच

मधु के साथ पिछले साल 15 सितंबर को एक हादसा हुआ। जब वह अपने घर की छत पर खेल रहा था, उसी समय एक लोहे की रोड पावर लाइन की संपर्क में आकर मधु से टकरा गई, जिससे उसे हाथ और दोनों पैर गंवाने पड़े। उसके बाद मधु को समुद्रला हर्षा (Samudra Harsha) ने मुंह से स्केच सिखाने का ऑफर दिया। समुद्रला का मनना है कि मधु ने अपने अंग खोए हैं, कला नहीं; वह ऐसे हालात में एक मॉडल भी बन सकता है। उनके इस उमीद पर मधु खड़े उतरा।

The Logically मधु कुमार (Madhu Kumar) के हौसले की तारीफ करता है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version