Sunday, December 10, 2023

चाय की होम डिलीवरी से पुणे के रेवन शिंदे महीने के कमा रहे हैं हज़ारों, जानिए कैसे शुरू हुआ उनका कारोबार

कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि लग्न के साथ किसी भी कार्य को शुरू किया जाए, तो एक आम इंसान भी सफलता की ऊंचाई पर चढ़ सकता है। आज हम एक ऐसे शख़्स की बात करेंगे, जिन्होंने सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी की। वह काम छूट जाने के बाद उन्होंने चाय (Tea) की होम डिलीवरी प्रारंभ की और आज वह प्रति माह लाखों रुपये कमा रहे हैं।

रेवन शिंदे का परिचय

28 वर्षीय रेवन शिंदे (Rewan Shinde) महाराष्ट्र (Maharashtra) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 12वीं तक ही शिक्षा ग्रहण किया है। उनके पिता कारपेंटर थे। अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए, वह कम आयु में ही घर की जिम्मेदारी उठाने के लिए नौकरी की तलाश में बाहर निकल गये। उन्हें सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी मिली, जिसकी तन्ख्वाह 12 हज़ार रुपये थी। जब उनकी यह जॉब छूट गई, तब उन्होंने चाय (Tea) की होम डिलीवरी प्रारंभ की। आज वह हज़ारों का ऑर्डर ले रहे हैं, और लाखों कमा रहे हैं।

Home delivery of Tea is done by Pune Revan Shinde

लॉकडाउन में हुई दिक्कत

वर्ष 2020 में उन्होंने चाय की दुकान रेंट पर लेकर खोली, जो लॉकडाउन के कारण बन्द हो गई। उन्होंने अपने सेव किये हुए पैसे को इस दुकान में लगा दिए थे। अब बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि उन्होंने जून माह में फिर दुकान खोलनी चाही, लेकिन संक्रमण से लोगों का डर कायम था। अब उन्होंने निश्चय किया कि वह होम डिलीवरी करेंगे और कार्य शुरू कर दिया।

Home delivery of Tea is done by Pune Revan Shinde

निःशुल्क पिलाया लोगों को चाय (Tea)

उन्होंने 5 लड़कों को रखा, जो चाय (Tea) बनाते और डिलीवरी भी किया करते। उन्होंने एक बड़ा थरमस लिया और उसमें चाय( Tea) रखकर, वह बड़े दुकानों और बैंक में कर्मचारियों को निःशुल्क चाय पिलाने लगे, क्योंकि वह चाहते थे कि लोग पहले उनकी चाय (Tea) को आजमाये। उनका यह आइडिया उनके बहुत काम आया। अब लोग उनके चाय (Tea) की डिमांड करने लगे, क्योंकि वह लोगों को काफी पसंद आने लगी।

Home delivery of Tea is done by Pune Revan Shinde

चाय (Tea) की कीमत 6-10 रुपये

वह इलायची और अदरक के फ्लेवर की चाय बनाते हैं, जो लोगों को काफी पसंद है। अगर आप छोटे चाय की कप लेंगे, तो उसकी कीमत मात्र 6 रुपये है। वही बड़े कप की कीमत 10 रुपये। ऐसा नहीं कि वह केवल चाय की होम डिलीवरी करते हैं। अगर आपको गर्म दूध चाहिए तो वह उसकी भी होम डिलीवरी करते हैं। बात अगर चाय की हो तो वह प्रतिदिन एक हजार कप चाय की बिक्री करते है, तो कैलकुलेशन के हिसाब से वह प्रतिदिन 7 हज़ार से 8 हजार कमा लेते हैं।

उनकी टीम सुबह के 9 बजे से 12 बजे और शाम के 3 बजे से 7 बजे तक चाय की डिलीवरी करती है। अगर आप कॉल पर ऑडर दे रहे हैं, तो मात्र 10 मिनट में आपके पास चाय हाजिर है। अब उनका लक्ष्य यह है कि वह प्रतिदिन लाखों कप चाय डिलीवर करें और ऑनलाइन प्लेटफार्म से अपने कार्य को जोड़ें।