Wednesday, December 13, 2023

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब हुआ आसान, जानें कैसे करें आवेदन: How to apply for Passport

नौकरी से लेकर व्यवसाय या जिंदगी की भाग-दौड़ से निज़ात पाने के लिए और फुर्सत भरे लम्हे बिताने के लिए लोग अक्सर ही बाहरी देशों की यात्रा करने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में, जिस चीज़ की सबसे पहले ज़रुरत पड़ती है वो है पासपोर्ट(Passport)। पासपोर्ट किसी भी नेशनल गवर्मेंट द्वारा जारी वह डॉक्यूमेंट या दस्तावेज़ है जो अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए आवेदक की पहचान, राष्ट्रीयता व नागरिकता को प्रमाणित करता है।

पहले पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया काफी जटिल हुआ करती थी। जिसमें प्रक्रिया के हरेक चरण में व्यक्ति को आये दिन खुद ही दफ्तरों के चक्कर काटने पढ़ते थे। वर्तमान में पासपोर्ट बनवाने संबंधी तमाम प्रक्रिया न केवल ऑनलाइन कर दी गई है बल्कि ऑनलाइन आवेदन के चलते केवल 10 से 15 दिनों के भीतर आपको अपना पासपोर्ट मिल जायेगा।

ऑनलाइन सब्मिट किये जा सकेंगे पासपोर्ट संबंधी डॉक्यूमेंट्स

अब पूरा प्रोसिज़र ऑनलाइन होने की वजह से न केवल आप ऑनलाइन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि अब आपको पासपोर्ट संबंधी डॉक्यूमेंट्स की लिस्टिंग करना भी ज़रुरी नही और आप अपने डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सब्मिट कर सकते हैं।

apply for Passport

केवल आपका आधार कार्ड ही काफी है तमाम प्रक्रिया के लिए

अब आपको न केवल घर बैठे ही अपना पासपोर्ट मिलेगा बल्कि इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपने एड्रेस प्रूफ व आइडेंटिटी प्रूफ जैसे तमाम डॉक्यूमेंट्स भी जमा करवाने की ज़रुरत नही है। अब केवल आधार कार्ड ही काफी है आपको अपना पासपोर्ट दिलवाने के लिए।

आधार कार्ड को ही प्राथमिकता क्यों?

मिनिस्टरी आफ होम अफेयर्स (Ministry of Home Affairs) के निर्णय के तहत किसी भी आवेदक की संपूर्ण जानकारी जैसे – कहीं आवेदक किसी आपराधिक गतिविधि में तो शामिल नही है, सबकी जांच उसके आधार कार्ड के ज़रिये की जा सकती है। ऐसे में यदि आवेदक के पास आधार कार्ड नही है तो उसे अपना आधार बनवाना पड़ सकता है। बता दें कि पूर्व में सरकार के पास पासपोर्ट के लिए आवश्यक पुलिस इंनक्वायरी को लेकर काफी शिकायतें आया करती थीं जिसकी वजह से पासपोर्ट जारी करने में देर होती थी। इन सभी बातों के मद्देनज़र यह डिसीज़न लिया गया है।

यह भी पढ़े :- जानिए TRP को लेकर चैनल्स के बीच घमासान की वजह, कौन और कैसे तय करता है ये सब

10 से 15 दिनों में मिल सकता है आपको अपना पासपोर्ट

इस संबंध में एक पासपोर्ट अधिकारी का कहना है – “आवेदन करने के ठीक 3 दिन बाद आपको अप्वाइंटमेंट का समय मिल जायेगा और प्रक्रिया पूरी होते ही 7 दिनों में पासपोर्ट आपके पास होगा। पहले पासपोर्ट बनवाने में समय लगा करता था, इसलिए डॉक्यूमेंटेशन के ज़रिये समय को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे तो हमारी कोशिश रहती है कि आपको अपना पासपोर्ट 10 दिनों में ही मिल जाये लेकिन कभी-कभी पोस्टल सर्विस में देरी या छुट्टियों की वजह से देर लग सकती है”

अब पासपोर्ट ऑफिस के पास होगी आपकी सारी बायोमेट्रिक जानकारी

अब पासपोर्ट संबंधी आपकी दुश्वारियां इस रुप में भी कम होंगी कि पासपोर्ट ऑफिस के पास ही आपकी सारी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे ऊंगलियों के निशान, फेस रिकॉगनिशन व अन्य स्कैन रहेंगें। ऐसे में आप फिज़िकल स्ट्रेस से बचते हुए आये दिन संबंधित ऑफिस के चक्कर काटने से भी बचेंगे।

apply for Passport

क्या रहेगा पासपोर्ट संबंधी आनलाइन प्रोसेस

ZEE BUSINESS हिंदी में पब्लिश एक रिपोर्ट के ज़रिये हम आपको पासपोर्ट बनवाने संबंधी ऑनलाइन प्रोसेस को कुछ स्टेपस् के माध्यम से समझाते हैं, जैसे-

·सबसे पहले पासपोर्ट सेवा के पोर्टल की वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in/AppOnlinepr पेज पर जाकर register now के लिंक पर क्लिक करें, अपनी डिटेल्स फिल करें। तुरंत आपको login id मिल जाएगी, इसके बाद आप होम पेज पर आयें

·ई-मेल पर आए लिंक पर क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिवेट करें। यूजर आईडी (User id) भरें और फिर पासवर्ड(Password) डालें। अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्स (Apply For Fresh Passport) या री-इश्यू ऑफ पासपोर्ट लिंक पर क्लिक करें इसके बाद दो पार्ट हैं। ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन करने के लिए दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें।

·विकल्प चुनें पहली बार पासपोर्ट आवेदन के लिए अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट (Apply For Fresh Passport) पर क्लिक करें। अप्लाई करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएंगे जिसमें जानकारी मांगी जाएगी। फॉर्म को सही से भरें। ध्यान रहे कि फॉर्म भरने में गलती न हो, क्योंकि एक बार पासपोर्ट की प्रक्रिया रिजेक्ट होने पर दोबारा पासपोर्ट के लिए आवेदन करने में समय लग सकता है।

·फैमिली डिटेल्स भरें अपनी डिटेल्स भरने के बाद आपको इसे सेव (save) करना होगा। सेव करने के बाद आप इस पेज को यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कभी भी खोल सकते हैं। डिटेल्स भरने के बाद अगले पेज पर क्लिक करें। इसमें फैमिली डिटेल्स, ऐड्रेस डिटेल्स और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स भरें। इसे सेव करें और आगे बढ़ें।

apply for Passport

· भुगतान और मिलने का समय निर्धारण ‘व्यू सेव्ड/सबमिटेड एप्लिकेशन्स’; (View Saved/Submitted Applications) स्क्रीन पर ‘पे एंड शेड्यूल अप्वाइंटमेंट’ (Pay and Schedule Appointment) लिंक पर क्लिक करें और अपना अप्वाइंटमेंट, यानी मिलने का समय बुक करें। फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी। यहां आपको पासपोर्ट बनवाने की राशि का भुगतान करना होगा है। यह भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर एसबीआई बैंक के चालान से कर सकते हैं।

·एप्लिकेशन रिसीप्ट का प्रिंट लें प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट एप्लिकेशन रिसीप्ट लिंक पर क्लिक करें और एप्लिकेशन का प्रिंट लें। इसमें आपका एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर और अप्वाइंटमेंट नंबर होता है।

·ऑरिजनल डॉक्युमेंट ले जाएं साथ अप्वाइंटमेंट बुक होने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपने ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स के साथ ले जाएं। केंद्र में तमाम प्रॉसेस पूरा होने के ठीक एक हफ्ते के अंदर इंडिया पोस्ट के माध्यम से आपका पासपोर्ट आपके घर आ जाएगा। आप केवल अपने हस्ताक्षर कर अपना पासपोर्ट ले सकते हैं या फिर इसकी कॉपी आप ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं।

उपरोक्त सभी स्टेपस को फॉलो करने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से सब दुविधाओं से बचते हुए अपना पासपोर्ट पा सकते हैं।