Monday, December 11, 2023

सर्दी के मौसम में इन टिप्स को अपनाकर अपने गेंदे के फूल को दें बेहतर उत्पादकता, खिलेंगे खूब फूल

गेंदे (Marigold) का फूल एक साधारण सा फूल है, जो आपको कही भी दिख सकता है क्योंकि यह आसानी से कहीं भी उगाया जा सकता है। आमतौर पर गेंदे का पौधा किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है और यह फूलों से भरपूर हो जाता है, लेकिन मुख्य रूप से सर्दियों में यह खूबसूरत फूल निकलते हैं और आपके गार्डन को खूबसूरत बना देते हैं। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है या अच्छी तरह देखभाल नहीं कर रहे है तो यह पौधा फूल देना बंद कर देगा। – Tips to take care of marigold plant in winter and get maximum flowers.

How to get more flowers in marigold plant

इस तरह सर्दियों में गेंदे के पौधे से ज्यादा से ज्यादा फूल कैसे निकाले

बहुत से लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि सर्दियों में गेंदे के पौधे से ज्यादा से ज्यादा फूल कैसे निकाले क्योंकि ठीक से देखभाल न करने पर गेंदे का पौधा ठीक से फूल नहीं देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिसको फॉलो कर आप सर्दियों में भी गेंदे के पौधे में ज्यादा से ज्यादा फूल निकाल सकते हैं और किस तरह इसकी देखभाल करनी चाहिए।

How to get more flowers in marigold plant

नियमित रूप से करे मिट्टी की खुदाई

गेंदे के पौधे की सही तरह देखभाल करने के लिए सबसे जरूरी है कि पौधे को आप जिस गमले या जमीन में लगाएं उसकी मिट्टी की नियमित रूप से खुर्पी से खुदाई करते रहें। इससे आपकी मिट्टी हमेशा उपजाऊ बनी रहेगी और साथ ही ज्यादा से ज्यादा फूल भी निकलेंगे। दरसल मिट्टी की खुदाई करने से पौधों की जड़ों तक सूरज की रोशनी पहुँचती है, जिससे पौधे हरे भरे रहते है। इससे पौधे को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन भी मिलती है।

How to get more flowers in marigold plant

गमले में नीचे की तरफ बालू बिछा कर डाले मिट्टी

जब भी आप गमले में नया गेंदे का पौधा लगाए तब गमले में मिट्टी डालने से पहले थोड़ी बालू इस गमले में नीचे की तरफ बिछाएं। ऐसा करने से पौधे की जड़ें काफी दूर तक फैलती हैं और इससे पौधा पानी को सोख लेता है और पौधे में ओवरवाटरिंग से इसकी जड़ें खराब भी नहीं होती हैं। गेंदे के पौधे को हरा भरा बनाए रखने और इसे फूलों से भरा हुआ बनाने के लिए समय -समय पर इसकी पिंचिंग करें। – Tips to take care of marigold plant in winter and get maximum flowers.

How to get more flowers in marigold plant

यह भी पढ़ें :- अपने घर के गमले में इस तरह लगाएं मोगरे का पौधा, पूरा घर हो जाएगा खुशबूदार

पिंचिंग प्रक्रिया के जरिए नयी शाखाएं और ज्यादा फूल निकलते हैं

पौधे की बढ़ी हुई पत्तियों की कैंची से कटाई करें। इससे पौधे में नई पत्तियां जल्दी निकलती हैं और इसमें ज्यादा से ज्यादा फूल निकलने लगते हैं। पिंचिंग प्रक्रिया के जरिए नयी शाखाएं और ज्यादा फूल निकलते हैं। पिंचिंग यानी कटाई करने के लिए सबसे पहले ऊपर की तरफ बढ़ी हुई पत्तियों को काटें और फिर नीचे की भी अतिरिक्त पत्तियों की कटाई करें।

How to get more flowers in marigold plant

गेंदे के पौधे को सर्दियों में तेज़ धूप और कम पानी की जरूरत होती है

गेंदे के पौधे को हमेशा पूरी धूप में रखे क्योंकि छाया में रखने से यह पौधा जल्दी हीं खराब हो जाता है और इसमें ज्यादा फूल भी नहीं निकल पाते हैं। इस पौधे को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां कम से कम 5 से 6 घंटे तक तेज धूप लगे। इससे सर्दियों के मौसम में भी ज्यादा से ज्यादा फूल खिलते हैं और पौधा हरा-भरा रहता है। सर्दियों में गेंदे के पौधे में ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है क्योंकि इसकी शाखाएं खोखली होती हैं और यह ओवर वाटरिंग की वजह से सड़ने लगता है। – Tips to take care of marigold plant in winter and get maximum flowers.

How to get more flowers in marigold plant