Wednesday, December 13, 2023

बालकनी में पौधे उगाने वक्त हो जाती हैं ये गलतियां: कैसे बचें

आजकल बालकनी गार्डन का खूब चलन देखा जा रहा है। अपनी छोटी बड़ी बालकनी को सुंदर और स्‍टाइलिश बनाने के लिए लोग तरह-तरह के टिप्स अपना रहे हैं। हर कोई अपनी क्रिएटिविटी से अपनी बालकनी को सजा रहा है और उसे आकर्षक रूप दे रहा है। खास कर हमारा बालकनी यदि रंग-बिरंगे मनमोहक फूल-पौधों से सजा हो तो फिर क्या बात है।ये सुंदर पौधे सुबह शाम हमें फ्रेशनेस का अनुभव कराते हैं।

How to improve your mistakes during growing plants in Balcony

अपनी बालकनी को हरी-भरी रखने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अक्सर ऐसा होता है कि लोग बड़े शौक से अपनी बालकनी में पौधों को लगाते हैं। शुरु के दिनों में तो वो बहुत हरे रहते हैं, पर धीरे -धीरे वो पीले होने लगते हैं और सूखने लग जाते हैं। अगर आपके पौधों के साथ भी ऐसा हुआ है, तो हो सकता है कि आपने भी वही चूक किए हों जो लगभग अनजाने में सबसे हो जाती है। जिन्हें बालकनी गार्डन का क्रेज रहता है अक्सर उनसे ये गलतियां हो जाती है। पर यदि आप अपनी बालकनी के पौधों को हरा -भरा रखना चाहते हैं, तो आपको उनका थोडा ध्यान रखना होगा और कुछ सावधानियां बरतनी होगी।

How to improve your mistakes during growing plants in Balcony

छोटे-छोटे गमलों का ढेर इकट्ठा न करें

लोग अक्सर अपनी बालकनी को आकर्षक बनाने के चक्‍कर में,और बहुत सारे पौधें लगाने के लिए छोटे-छोटे गमलों का ढेर इकट्ठा कर देते हैं। जिससे बालकनी कि खूबसूरती बढ़ने के बजाय पौधों का पूरी तरह से विकाश भी रुक जाता है, और उनका कोई भी पौधा अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाता जितना उसे करना चाहिए। इस तरह उनकी खूबसूरती भू नहीं निखरती। इससे तो अच्छा है कि आप बहुत सारे गमलों का ढेर लगाने के बजाय बड़े आकार का कुछ गमला ले लें जिससे पौधों को ग्रोथ करने के लिए पुरी जगह मिल सके और उनका अच्छे से विकास हो सके।

How to improve your mistakes during growing plants in Balcony

सही गमलों का चुनाव

पौधों को लगाने के लिए सही गमलों का चुनाव किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि जब पौधों को आप एक बार गमले में लगा देते हैं तो उनका पुरा विकास गमले का आकार पर टिका रहता है। गमले से अतिरक्त पानी अच्छे से निकल जाए इसके लिए गमले के निचले हिस्से में सुराख होना चाहिए। इसके अलावा गमले में भरी जाने वाली मिट्टी का भी बेहतर चुनाव होना चाहिए। गमले में भरी जाने वाली मिट्टी ठूंस-ठूंसकर होने के बजाय अगर भरभरी हो तो ज्यादा बेहतर होगा

यह भी पढ़ें :- अपने घरों के दीवार और ग्रिल्स पर भी लगा सकते हैं पौधे, गार्डेनिंग का शौक रखने वालों के लिए कुछ खास टिप्स

सही और स्‍वस्‍थ पौधों का चुनाव

आपका गार्डन हरा – भरा बने रहे ये आपके पौधों पर भी निर्भर करता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप पौधों को लेते समय स्‍वस्‍थ और सही पौधों का चुनाव करें। आपको पौधों को लेने से पहले अपने बालकनी का भी अच्छे से जांच पड़ताल कर लेना चाहिए ताकि पौधों को खरीदने से पहले आपको पता हो कि आपके बालकनी में कितना धूप आता है और किस पौधों को कितनी देखभाल की जरुरत है। अगर आपने अनजाने में शेड लविंग प्‍लांट खरीद लिए और पता चला कि आपके बालकनी में तेज धूप आता है तो फिर ऐसे में उन पौधों को लम्बे समय तक हरा-भरा रखना आपके लिए बहुत मुश्किल होगा।

How to improve your mistakes during growing plants in Balcony

पानी का उचित मात्रा

बालकनी को हरा भरा रखने के लिए सिर्फ पौधों को लगाना हीं काफ़ी नहीं होता। पौधों को लगाने के बाद उसमें पानी देते रहना अनिवार्य हो जाता है। लेकिन आपको साथ हीं इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पौधों में पानी की उचित मात्रा हो। कभी-कभी पौधों में पानी की कमी या फिर अत्‍यधिक मात्रा हो जाने से वो सरने लगते हैं। लोग कई बार पौधों को लगाने के बाद उसमें नियमित रूप से पानी डालना भूल जाते हैं, या फिर कभी – कभी इतना पानी डाल देते हैं कि पौधें कि जड़े गलने और सड़ने लगते हैं। आप ऐसी गलती करने से बचें क्योंकि ये दोनों ही स्थिति पौधों के लिए नुकसान देह है।

How to improve your mistakes during growing plants in Balcony

सही कीटनाशक का होना आवश्यक है

कई बार ऐसा होता है कि पौधों को कोइ रोग पकड़ लेता है और समय पर उसका पता नहीं लग पाता, ऐसी स्थिति में वो सुखने लगते हैं। इसलिए ये ज़रूरी है, कि समय-समय पर आप पौधों का देखरेख करें और थोड़ा भी संदेह होने पर सही कीटनाशक का चुनाव करें और किसी विशेषज्ञ से भी सलाह लें।