जब कोई व्यक्ति असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ता है और सफल होता है तो हम सभी को उसके बारे में जानने की इच्छा प्रबल हो जाती है। यह जानने को हम उत्सुक हो जाते हैं कि आखिर कैसे वह व्यक्ति बाधाओं को पार किया और अपने कर्मपथ पर अडिग रहते हुए सफलता हासिल किया। आज हम आपको 5वीं प्रयास में UPSC पास कर IAS बनने वाली निधी बंसल से रूबरू कराएंगे जो लगातार मिल रही असफलताओं से भी हार नहीं मानी और निरन्तर प्रयास से सफलता को पाईं यथा जिन्होंने UPSC कैंडिडेट्स के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताई है। आईए जानते हैं…
निधि बंसल
निधि बंसल (Nidhi Bansal) का जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ। वह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से ताल्लुक रखतीं हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा सम्पन्न कर वह मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करने लगी। वह नौकरी तो कर रही थीं लेकिन इससे वह खुश नहीं थी। उन्होंने पढ़ने का मन बनाया और UPSC की तैयारी में लग गईं। वर्ष 2014 के प्रथम प्रयास में वह असफल हुई लेकिन वह हार नहीं मानी और पढ़ाई जारी रखा। अगले वर्ष उन्होंने फिर से एग्जाम दिया और इसमें वह 219वीं रैक से पास हुई। वह सफलता प्राप्त कर उन्हें IPS का कार्यभार संभाला। वह IPS बन तो गईं लेकिन लक्ष्य IAS का था। इसलिए उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा।
किया तीसरा प्रयास
उन्होंने फिर से एक प्रयास किया लेकिन वह फिर IPS हीं बनी और झारखंड कैडर में अपना कार्य सम्भाला। अब उन्हें यह महसूस हुआ कि मुझे रणनीति बनाकर पढ़ाई करनी पड़ेगी। उन्हें अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट में सोशियोलॉजी को रखा था जिसमें वह रुचि नहीं रखती थीं। तब उन्होंने इसे बदल दिया और गणित को चुना। वह अब अधिक मेहनत करने लगीं ताकि वह अपने लक्ष्य को पा सकें।
यह भी पढ़ें :- कोई कोचिंग नही, केवल घर पर सेल्फ स्टडी कर इस तरह UPSC निकाल बनी IAS अधिकारी
ऑप्शनल और GS की करें सही तैयारी
उन्होंने यह जानकारी दिया कि जब वह चौथी प्रयास देने गई थी उस दौरान उनका ऑप्शनल और जीएस की तैयारी इतनी अच्छी नहीं हुई थी जिसमें वह अच्छा रैंक नहीं ला पाईं जिससे वह असफल हुईं। अब उन्होने सभी विषयों पर ध्यान दिया और सभी को महत्व देते हुए पढ़ने लगीं। उन्होंने यह मन बना लिया कि वह एक बार और जरूर कोशिश करेंगी जिसके लिए उन्होनें अपने जॉब से छुट्टी लिया। अब उन्होंने GS, एस्से और ऑपशनल पर पूरा फोकस किया और जी जान लगाकर मेहनत किया। उन्होंने एग्जाम दिया और इसमे वह 23वीं स्थान हासिल कर IAS बनी।
अन्य कैंडिडेट्स के लिए सलाह
निधि वह UPSC कैंडिडेट्स को सलाह देती हैं कि आपको सभी विषयों की तैयारी इस तरह करना है जैसे कोई सवाल करे तो उतर आपके पास तुरंत मिल जाये। समय प्रबंधन का ध्यान रखना जरूरी है। कैंडिडेट्स को वह मेंस के लिए बतातीं हैं कि निबन्ध , वैकल्पिक और जीएस पर पूरा फोकस करें।
अपनी सफलता पाने और आईएएस बनने के लिए The Logically निधि बंसल को बधाई देता है और कैंडिडेट्स के साथ उन्हें UPSC क्रैक करने के लिए सराहना करता है।