Home Technology

IIT-Delhi ने तैयार किया अनोखा ‘होप’ ई-स्कूटर, सिर्फ 20 पैसे प्रति किमी की लागत से सरपट दौड़ेगी

IIT Delhi startup Geliose Mobility lunched Electric Scooter Hope

आज के दौर में डीजल और पेट्रोल की कीमतें जिस तरह बढ़ रही हैं उसको देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ अपना रुख कर रहे हैं। लोगों को रूचि के देखते हुए अब सभी कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में ज्यादा ध्यान दे दिया है और यही कारण है कि आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक दोपहिया और चार पहिया वाहन देखने को मिल रही है। ऐसे में IIT-Delhi के स्टार्टअप Geliose Mobility ने भी एक नया ई-स्कूटर लांच किया है, जिसका नाम ‘होप’ रखा है।

पेट्रोल से चलने वाली वाहनों की तुलना में है सस्ती

Geliose Mobility ने दावा किया है कि पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर (होप) बहुत हीं सस्ता है। बता दें कि, पेट्रोल वाले स्कूटर 2.5 रुपए प्रति लीटर के खर्च से चलते हैं, लेकिन होप मात्र 20 पैसे प्रति किमी के खर्च से हीं चलेगी।

कितना है इस स्कूटर की कीमत

‘होप’ स्कूटर की अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी 46,999 रुपए रखी है। इस स्कूटर में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह इंटरनेट से कनेक्टेड होगी। वहीं इसकी बैटरी के बारे में बात करते हुए ‘होप’ के संस्थापक आदित्य तिवारी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी पोर्टेबल होगी।

सामान्य घरेलू सॉकेट के द्वारा किया जाता है चार्ज

इस स्कूटर की बैटरी को सामान्य घरेलू सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए पार्किंग में चार्जर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस बैटरी से 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- पराली से प्लाईवुड बनाने के अनोखे आइडिए से कमा रहे हैं करोड़ों रुपए, चलाते हैं खुद की कम्पनी

इंटरनेट से कनेक्टेड होगी यह वाहन

‘होप’ के संस्थापक आदित्य तिवारी ने बताया कि कम कीमत में आपको इंटरनेट से कनेक्टेड वाहन मिलेगी। अगर ‘होप’ की बैटरी की बात करे तो यह तीन घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावें आपको यह बता दें कि, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ता है। यानी इसको आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के बिना भी चला सकते है।
यह स्कूटर दो तरह की बैटरी के साथ उपलब्ध है।

कौन कौन से फिटर्स से है लैस

बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक पैडल असिस्ट दिया गया है, जो स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को और बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस स्कूटर में रिवर्स पार्किंग सिस्टम भी दिया गया है जिससे वाहन को आसानी से पार्क किया जा सकता है। इसके अलावें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों पहियों में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और ड्रम ब्रेक्स मिलता है। साथ हीं इसमें एलईडी लाइटिंग के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Exit mobile version