एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में भारत की ओर से जीत दर्ज करने में ज्योति और नेहा ने गोल दागकर महत्वपूर्ण योगदान साबित किया है। इस तरह भारतीय टीम ने तीन जीत के साथ नौ अंक हासिल कर लिए हैं।
इस तरह भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro league) में अपनी जीत को बरकरार रखते हुए शनिवार को यहां स्पेन को कड़े मुकाबले में 2-1 से हरा दिया और एक शानदार जीत दर्ज किया।
आपको यह बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम की अगुआई सविता पुनिया कर रही हैं। इनके अगुआई में दुनिया मे 9वे स्थान पर स्थित भारतीय टीम से 6ठे स्थान की टीम को मात देकर बढ़त हासिल की है।
भारत की तरफ से ज्योति ने दागा पहला अंतराष्ट्रीय गोल
खेल के शुरुआती समय मे मेहमान टीम स्पेन ने अपने पूरे जोर से भारत का मुकाबला किया और मात्र 4 मिनट में पेनाल्टी कार्नर हासिल कर लिया था, लेकिन रक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों ने इसे बड़े आसानी से नाकाम कर दिया। भारतीय टीम भी पहले क्वार्टर में कई बार सर्किल में प्रवेश की लेकिन बढ़त हासिल करने में असफल रही।
भारतीय टीम की तरफ से ज्योति ने दूसरे क्वार्टर में पलटवार करते हुए स्पेन के डिफेंस को पार करते हुए अपनी ज़िंदगी का पहला अंतराष्ट्रीय गोल दाग दिया। इस तरह खेल के मध्यान्तर तक 1-1 का स्कोर रहा।
सविता की अगुआई में भारतीय टीम बाज़ी मारी
इस तरह भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी तीसरी जीत दर्ज किया। इसके पहले भारतीय टीम ने अपने अंतरास्ट्रीय दौरे के दौरान मस्कट, ओमान में चीन को दो बार मात दिया था।
सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।