Home Environment

छुट्टियां बिताने के लिए ये समुद्र तट हैं सबसे शानदार, जानिए भारत के 10 सबसे ज्यादा घूमने वाले जगहों के बारे में

कुछ प्राकृतिक नजारे बहुत ही खास होते हैं, जिनमें से एक है समुद्र तट। लाखों लोग हर रोज इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेने जाते है। भारत के 8 समुद्र तटों को पहले ही ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया जा चुका था। उसमे और दो बीच को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन से सम्मानित किया गया है, जो एक इंटरनेशनल इको-लेबल टैग है। – 10 beautiful beaches of India that have got Blue Flag certification.

भारत के 10 खूबसूरत समुद्र तट

अब देश में कुल 10 ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन वाले बीच है। इस साल सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले दो समुद्र तटों में तमिलनाडु का कोवलम बीच और पुडुचेरी का ईडन बीच हैं। अगर आप समुद्र तटों पर छुट्टियां मनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इन 10 खूबसूरत समुद्र तटों पर जरूर जाना चाहिए। – 10 beautiful beaches of India that have got Blue Flag certification.

ईडन बीच (Eden Beach), पुड्डुचेरी (Puducherry)

पुड्डुचेरी के ईडन बीच को साल 2019 में ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला था। यह बीच दो टूरिस्ट स्पॉट के बीच स्थित है पहला द आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज और दूसरा द पैराडाइस बीच। इस बीच पर स्थित नारियल के पेड़ यहां की खूबसूरती और बढ़ाते है।

India's 10 famous sea shores for visiting during vacations

कोवलम बीच (Kovalam Beach), (तमिल नाडु) (Tamil Nadu)

आपको बता दे कि कोवलम बीच को कोवलॉन्ग बीच भी कहा जाता है, जो चेन्नई से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बीच को विंड सर्फिंग के लिए भी जाना जाता है। यहां ज्यादातर ऐसे टूरिस्ट आते है, जिन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स पसंद हैं।

गोल्डन बीच (Golden Beach) ओडीशा (Odisha)

पूरी बीच यानी गोल्डन बीच ओडीशा के शहर पुरी में है। हर साल यहां होने वाले बीच फेस्टिवल के लिए यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस बीच को साल 2020 में ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेशन मिला था। यहां की साफ पानी आपको एक अलग अनुभ महसू करा सकता है।

शिवराजपुर बीच (Shivrajpur Beach) गुजरात (Gujrat)

द्वारका से 12 किमी की दूर पर स्थित शिवराजपुर ब्लू फ्लैग प्रमाणित समुद्र तट है, यह परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए सबसे अच्छा है। यहां आपको डॉल्फिन्स और खूबसूरत पक्षी भी देखने को मिल सकती है।

कप्पड़ बीच (Kappad Beach), केरल (Keral)

शहर से 16 किमी की दूरी पर स्थित कप्पड़ बीच बेहद ही खूबसूरत समुद्र तट है। जानकारो की माने तो 500 ​​साल पहले साल 1498 में वास्को-डा-गामा के नेतृत्व में 170 पुरुषों ने पहली बार इस तट पर केरल में कदम रखा था। यहां जाने से ही आपको यहां की ऐतिहासिक प्रासंगिकता का अंदाज़ा हो जाएगा।

घोघला बीच (Ghoghla Beach), दीव (Diu)

दीव से 15 किलोमीटर दूर पर स्थित घोघला बीच केंद्र शासित प्रदेश का सबसे बड़ा समुद्र तट है। यहां पूरे साल सुनहरी रेत और साफ पानी रहता है। इसके अलावा यहां ओपन जिम और बच्चों के लिए पार्क भी है।

कसर्कोड बीच (Kasarcode Beach) कर्नाटक (Karnataka)

कासरकोड बीच को कर्नाटक के वन और पर्यटन विभागों ने राज्य में पर्यावरण पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए विकसित किया था। यह समुद्र तट पांच किलोमीटर की दूरी में स्थित है और यह सफेद रेत से ढका हुआ है।

राधानगर बीच (Radhanagar Beach), अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में से राधानगर बीच सबसे प्रसिद्ध आकर्षण में से एक है। साल 2004 में टाइम मैगज़ीन ने इस बीच को एशिया का सबसे अच्छा समुद्र तट और दुनिया में सातवां सबसे अच्छा बीच बताया था।

रुशिकोंदा बीच (Rushikonda Beach), आंध्रप्रदेश (Andra Pradesh)

विशाखापत्तनम से 8 किमी की दूरी पर स्थित, रुशिकोंडा समुद्र तट अपनी सुनहरी रेत और बंगाल की खाड़ी की साफ पानी के लिए जाना जाता है। यह बीच हरे-भरे पौधों से घिरा हुआ है। इसकी खूबसूरती सैलानी को अपनी ओर आकर्षित करता है।

पदुबिद्री बीच (Padubidri Beach), कर्नाटक (Karnataka)

कर्नाटक के उडुपी जिले में स्थित पदुबिद्री समुद्र तट शांत समुद्र के किनारे मौज-मस्ती और रोमांच के लिए जाना जाता है। इस समुद्र तट पर सैलानीयों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर राइड्स भी है।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

Exit mobile version