Sunday, December 10, 2023

ये हैं भारत की सबसे भूतिया और डरावनी सड़कें, होती हैं अजीबोगरीब घटनाएं

छुट्टियों में रोड ट्रिप करना कई लोगों को काफी पसंद होता है लेकिन कई बार उन्हें भूतिया रोड का सामना करना पड़ जाता है और फिर रोड ट्रिप का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हालांकि, भूतिया रोड की बातों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसी सड़के हैं जिन्हें भूतिया रोड का टैग मिल चुका है।

इस आर्टिकल में भी आज हम भारत की कुछ ऐसी सड़को के बारें में बताने जा रहे हैं जो भूतिया सड़क (Haunted Roads) के नाम से मशहूर है।

मुम्बई की आरे कॉलोनी (Aarey Colony, Mumbai)

दिन के समय तो आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में काफी हलचल देखने को मिलती है लेकिन रात के समय यहां बेहद सन्नाटा पसर जाता है। इस सड़क के बारें में ऐसा कहा जाता है कि, रात के समय इस सड़क से गुजरने वालों से सफेद लिवास में एक औरत लिफ्ट मांगती है और गाड़ी में बैठते ही लोगों को मौत के घाट उतार देती है।

यह भी पढ़ें:- दुनिया का अनोखा पेड़, एक साथ उगते हैं 40 अलग-अलग प्रकार के फल: Tree of 40

कसारा घाट (Kasara Ghat)

कसारा घाट, मुंबई के नासिक हाईवे पर स्थित है जो भूतिया सड़क के नाम से मशहूर है। यहां लोगों द्वारा कुछ अजीबोगरीब गतिविधियां देखी गई है। उनका कहना है कि रात के समय यहां बिना सिर वाली एक बुढ़िया दिखाई देती है। हालांकि, इस बात पर यकिन करना मुश्किल है लेकिन ये बात सच है। यहां हुए एक्सिडेंट भी काफी अजीब तरीके से हुए हैं।

काशेड़ी घाट (Kashedi Ghat)

काशेड़ी घाट, मुम्बई-गोवा हाईवे पर स्थित है। यहां सिर्फ काशेड़ी घाट को नहीं बल्कि पूरे हाईवे की भूतिया कहा जाता है और इसे लेकर कई सारी कहानियां प्रचलित हैं। लोगों के अनुसार, रात के समय इस हाईवे से गुजरने वाले लोगों से एक औरत लिफ्ट मांगती है। ऐसे में यदि कोई बिना रोके बचकर निकलने की कोशिश करता है तो आगे जाकर उसके साथ दुर्घटना घटित हो जाती है।

हालांकि, भूतों वाली बातें सुनने में अजीब लगती है लेकिन इन सड़कों के बारें में लोगों का यही मानना है कि ये सड़क भूतिया है और यहां असामान्य गतिविधियां होती रहती हैं।