Wednesday, December 13, 2023

मार्केट में आया देश का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, नहीं खर्च करने पड़ेंगे पेट्रोल-डीजल पर पैसे

हमारे देश में अब त्योहार का सीजन प्रारंभ हो चुका है। इस बीच लोगों की बड़ी भीड़ देखने को मिलती है। कुछ लोग गाड़ियां खरीदते हैं, तो कुछ अन्य इलेक्ट्रिक चीजें। इस बीच सारी वाहन कम्पनियां अपने वाहनों के लेकर मार्केट में तैयार हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई को मद्दे नज़र रखते हुए लोग इलेक्ट्रिक दो पहिये वाहन की तरफ ज्यादा जोड़ दे रहे हैं।

India's Cheapest electric scooter

Ola S1 ई-स्कूटर की खूबियां

Ola S1 ई-स्कूटर 3.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो लगभग 11 bhp इलेक्ट्रिक मोटर को शक्ति देता है। इसमें तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, हाइपर एवं स्पोर्ट भी दिए गए हैं। इसे चार्ज करने के लिए एसी चार्जर के बैटरी से 6 घण्टे का वक़्त लिया जाता है। इस दो पहिये ई-वाहन को लगभग 115 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। वही इसकी कीमत लाख रुपए के नीचे है एवं इसे सब्सिडी के तौर भी खरीदा जा रहा है। फिलहाल Ola S1 की कीमत 85,099 रुपए है।

India's Cheapest electric scooter

Ampere Magnus EX की कीमत

Ampere ने इस त्योहार के सीजन में अपना नया ई-स्कूटर Mangus EX को लॉच किया है। इसमें बहुत से नए फीचर्स और लम्बी ड्राविंग रेज शामिल है। इसकी स्पीड लगभग 121 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज है। यह ई-स्कूटर के अपेक्षा हल्की एवं पोर्टेबल हाई तकनीक लिथियम बैटरी लाइफ है। वही इसे चार्ज करने के लिए किसी भी चार्ज पॉइंट पर 5-एम्प सॉकेट का उपयोग किया जाता है। वही इस ई-वाहन की कीमत 68,999 रुपए है।-electric vehicles

India's Cheapest electric scooter

Simple One स्कूटर की खूबियां

Simple One स्कूटर को वर्तमान में ही लॉन्च किया गया है, जिसमें 4.8 kWh की बैटरी है। यह ओला के स्कूटर के बैटरी के अपेक्षा अधिक पॉवरफुल है। वही इसकी रफ्तार 2.95 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घण्टा है। इसमें 4 राइडिंग मोड इको, सोनिक, राइड और डैश भी हैं। यह इको मोड पर 45kmph-50kmph का रफ़्तार पकड़ता है। इस स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपए है। अब अगर आप पैसे अधिक देंगे तो इसके फीचर भी अच्छे ही मिलेंगे। -electric vehicles

India's Cheapest electric scooter

पेट्रोल डीजल से मिलेगा आराम

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के आ जाने से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिलेगा वही प्रदूषण की समस्या भी कम होने का अनुमान लगाया जा सकता है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों का भी दोबारा प्रयोग करने के बारे में कंपनियों को जरूर सोचना चाहिए।- electric vehicles