Home Inspiration

स्कूल जाने के लिए डेली लेट होता था बच्चा, IPS अधिकारी ने ऐसे किया मदद

मदद एक ऐसा स्नेह का शब्द है जो लोगों के बीच भावनात्मक रिश्ते को जन्म देता है। अगर आप किसी की समस्या में उसकी सहायता करते हैं तो आप उस इंसान के लिए भगवान के स्वरूप हो जाते हैं और आपके प्रति उसका स्नेह हमेशा बरकरार रहता है।

आज की हमारी यह कहानी एक स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी और IPS ऑफिसर की है। जिन्होंने छात्रों की मदद कर यह साबित कर दिया कि चाहे कोई अपने दिनचर्या में कितना भी व्यस्त क्यों ना हो, जरूरत पड़े तो उसे मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

Sai Anvesh

छात्र ने मांगा IPS ऑफिसर से मदद

भुवनेश्वर (Bhuvneshawar) के एक छात्र साई अनवेश (Sai Anvesh) ने IPS ऑफिसर अरुण बोथरा (Arun Bothra) को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि “आदरणीय सर, मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं भुवनेश्वर के एमबीएस स्कूल का विद्यार्थी हूं। मैं प्रतिदिन बस से स्कूल जाता हूँ लेकिन अब बस का टाइम बदल चुका है”।

यह भी पढ़ें :- आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए UIDAI ने बनाया यह कानून, जानिए क्या है खास

बस के कारण स्कूल में हो जाती देरी

साई ने अगले ट्वीट में यह लिखा कि “मेरे स्कूल का रिपोर्टिंग टाइम 7:30 का है। लेकिन रुट नम्बर 13 की बस का टाइम 7:40 हो गया है जिसकी वजह से मैं लेट हो जाता हूँ और मुझे अन्य दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है”। अगर आप इस पर एक्शन लेकर मेरी समस्या का समाधान करेंगे तो मैं आपका आभारी रहूंगा।

IPS ऑफिसर ने लिया एक्शन

IPS ऑफिसर अरुण जी ने इस ट्वीट पर बहुत जल्द एक्शन लिया और उन्होंने लिखा कि ” प्रिय साई अब बस सोमवार से 7 बजे जाएगी जिस कारण आपको परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

जिस तरह IPS ऑफिसर छात्र की मदद की वह सराहनीय है। The Logically IPS अधिकारी अरुण बोथरा जी को सलाम करता है।

Exit mobile version