Home Community

आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए UIDAI ने बनाया यह कानून, जानिए क्या है खास

बैंक का कोई काम हो, सिम कार्ड लेना हो, यात्रा करना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या कोई अन्य सरकारी काम.. आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है.. आज के समय में आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज तथा व्यक्ति की पहचान बन गया है।

बड़े से बड़े व छोटे से छोटे सभी कामों के लिए आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की वैक्सीनेशन में भी आधार कार्ड की अहम भुमिका होगी। इसलिए सभी के पास आधार कार्ड और उस पर सभी जानकारी अप-टू-डेट रहना अति आवश्यक है।

Rules of UIDAI related adhar card

ऐसे मे हम आपको आधार कार्ड से जुड़ी अहम जानकारियां बता रहें हैं जो आप सभी के लिये लाभकारी सिद्ध होगा। आईये जानते हैं, आधार कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना के बारे में।

आधार कार्ड के महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए UIDAI द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की सुविधाएं उप्लब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा UIDAI समय-समय पर आधार से जुड़ी आवश्यक जानकारियां भी साझा करती है। अब UIDAI ने आधार सेंटर पर लम्बी लाइन में खड़े होने से बचने का उपाय बताया है, UIDAI ने इसकी जानकारी ट्विट के जरिए दी है।

घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले, इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताई जा रही है..

UIDAI ने ट्वीट के जरिए बताया कि आधार सेंटर में सेवाएं लेने के लिए घर बैठे httpsappointments.uidai.gov.inbookappointment.aspx पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग कर अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है। इसके साथ ही UIDAI ने आधार केंद्र अपॉइंटमेंट के लिये QR CODE भी जारी किया है। उपभोक्ता अपॉइंटमेंट वाले दिन निर्धारित समय पर आधार सेंटर पहुंचकर लंबी लाइन से बच सकते हैं।

घर बैठे डिटेल्स अपडेट कर सकते है

UIDAI ने आधार में डेमोग्राफिक डिटेल्स घर बैठे अपडेट करने की सुविधा दी है। आधार में अपना नाम, पता, जन्मतिथि और लिंग अपडेट करने के लिये कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। उपयोगकर्ता UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से इन सब को अपडेट कर सकते हैं।

घर बैठे आधार में अपडेट के लिये अपॉइंटमेंट कैसे लें

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद My Aadhaar पर जाने के बाद Book an Appointment पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर Book An Appointment At UIDAI Run Aadhaar Seva Kendra दिखाई देगा। वहां आधार सेवा केंद्र का चयन करे और Proceed to Book Appointment पर क्लिक करे।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। वहां New Aadhaar, Aadhaar Update और Manage Appointment के विकल्प होगा इसमें अपनी सुविधा के अनुसार अपने option का चयन करे।
  • इसके बाद अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OPT डालना होगा। वेरिफाई होने के बाद Appointment के लिये time slot सबमिट करना होगा।
  • उसके बाद Appointment बुक हो जायेगा।

1 COMMENT

Comments are closed.

Exit mobile version