जीवन में सकारात्मक सोच का बहुत महत्व होता है क्योंकि जिस प्रकार हम सोचेंगे और रहेंगे उसी प्रकार ही हमारी दिनचर्या और आगे का जीवन बनता जायेगा। सकारात्मकता अपने अंदर स्वयं ही लाई जा सकती है, लेकिन इस कड़ी में एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसने सकारात्मकता के महत्व को समझते हुए काम किया है।
सकारात्मक बदलाव लाने के इरादे से दिल्ली के एक 15 वर्षीय लड़के ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। अपने काम के लिए ही उन्हें “डायना आवर्ड” से सम्मानित किया गया है। – Ishan Kapur receives Diana Award
15 वर्षीय लड़के को मिला डायना सम्मान
ईशान कपूर (Ishan Kapur) हैं, की आयु अभी 15 वर्ष ही है। इतनी छोटी सी उम्र में ही वह आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की लड़कियों के लिए स्कूल ड्रेस की व्यवस्था कर रहा है। ईशान कपूर (Ishan Kapur) यूनाइटेड किंगडम के वेलिंगटन कॉलेज के छात्र हैं। वह हमारे देश की राजधानी दिल्ली के श्री रामकृष्ण आश्रम के साथ काम रह रहे हैं। – Ishan Kapur receives Diana Award
ऑनलाइन क्लास के लिए बढ़ाया कदम
ईशान ने एक अभियान के माध्यम से 5,000 पाउंड्स यानी लगभग 4 लाख रुपये जुटाकर शिक्षकों और छात्रों के लिए लगभग 100 लैपटॉप और टैबलेट एकत्र करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने यह निश्चय किया है कि वह लॉकडाउन के दौरान सभी छात्रों की मदद करेंगे, ताकि वे ऑनलाइन सुविधाओं से मिली शिक्षा से वंचित ना रह पाएं। ईशान कपूर (Ishan Kapur) अपने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए ही डायना पुरस्कार (Diana Award) से सम्मानित किए गये हैं।- Ishan Kapur receives Diana Award
आखिर क्या है डायना पुरस्कार?
डायना पुरस्कार (Daina Award) वेल्स की राजकुमारी डायना की स्मृति में उन युवाओं को दी जाती है, जिनकी आयु 9-25 वर्ष हो और अपने स्थानीय समुदायों का समर्थन कर उल्लेखनीय कार्य किया हो।- Ishan Kapur receives Diana Award
The Logically ईशान कपूर (Ishan Kapur) को उनके कार्यों के लिए सलाम करता है। साथ ही डायना पुरस्कार से सम्मानित होने के लिए बधाई भी देता है। – Ishan Kapur receives Diana Award