Home Organic Farming

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी अब गौमूत्र और गोबर बेच यह शख्स हर महीने का लाखों रुपये कमाता है

कहते हैं न, कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। किसी भी काम की शुरुआत पूरे निष्ठा और लगन के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे हीं शख्स से रूबरू कराने वाले हैं, जिन्होंने एक इंजीनियर की डिग्री हासिल करते हुए भी गाय के गोबर और दूध से अपने बिजनेस की शुरुआत की और आज हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।

कौन है वह शख्स?

हम जयगुरु आचार हिंडर (Jaiguru Achar Hinder) की बात कर रहे हैं, जो दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर तालुक के मुंडुरु गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री विवेकानंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुत्तूर से प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने 22000 रुपये महीने की सैलरी पर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब ज्वाइन किया। लेकिन खेती में ज्यादा लगाव होने के कारण उन्हें इस जॉब में मन नहीं लगता था।

बचपन से हीं पशुओं के साथ बिताया समय

हिंडर (Jaiguru Achar Hinder) को बचपन से हीं पशुओं से ज्यादा लगाव था, इसलिए वे पशुओं के साथ ज्यादा समय बिताते थे। उनके घर में 10 गाय थी। इन 10 गायों को वे हमेशा चारा डाला करते थे, जिस वजह से उनको इन सबसे ज्यादा लगाव हो गई थी।

यह भी पढ़ें :- प्राइवेट नौकड़ी छोड़ यूट्यूब से तरीका सीख, केचुआ खाद बनाकर मात्र 3 महीने में किए 80 लाख की कमाई: Kechuaa Organic

जॉब में मन नहीं लगने के कारण छोड़ी नौकरी

अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद हिंडर ने जॉब ज्वाइन कर लिया लेकिन उनका मन जॉब में नहीं लगता था, जिस कारण उन्होंने वर्ष 2019 में नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया। इसके बाद वे खेतों में अपने पिता का हाथ बटाने लगे।

इंटरनेट पर वीडियोज देखने के बाद पटियाला जाने का किया फैसला

पिता के साथ खेतों में काम करने के दौरान वे (Jaiguru Achar Hinder) इंटरनेट पर वीडियोज देखा करते थे, और वहीं वीडियोज देख उन्होंने पटियाला जाने का फैसला किया। इसके कुछ दिन बाद उनके दिमाग में कुछ आइडिया आया और उन्होंने एक ऐसी मशीन खरीदी, जो गोबर को सुखाती है। इसके बाद वह हर महीने सूखे गोबर के 100 थैले बेचते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई करते हैं।

जैविक खाद बेचकर भी करते हैं कमाई

हिंडर (Jaiguru Achar Hinder), गाय के गोबर का घोल भी बेचते हैं। इस घोल में गाय का गोबर, गाय मूत्र और गायों को नहलाने पर मिला बेकार पानी शामिल रहता है। वे इस घोल को बनाकर टैंकरों के जरिए सप्लाई किया करते हैं। उन्होंने अपने पास टैंकर रखा है और वे रोज इस घोल को एक टैंकर सप्लाई करते हैं। यह घोल खेतों में जैविक खाद का भी काम करता है। इसके वे प्रति लीटर पर 11 रुपये तक की कमाई करते हैं।

कितना है फायदा?

हिंडर (Jaiguru Achar Hinder) का फार्महाउस करीबन 10 एकड़ में फैला हुआ है और उसमे वे 130 पशु रखे हैं। जिससे वे रोजाना 750 लीटर दूध और हर महीने 30-40 लीटर घी बेचते हैं। हर महीने उनकी 10 लाख रुपये की कमाई होती है। भविष्य में वे दूध से बनने वाले प्रोडेक्ट बनाने वाली यूनिट लगाना चाहते हैं।

सकारात्मक कहानियों को Youtube पर देखने के लिए हमारे चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें।

निधि बिहार की रहने वाली हैं, जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी बतौर शिक्षिका काम करती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के साथ ही निधि को लिखने का शौक है, और वह समाजिक मुद्दों पर अपनी विचार लिखती हैं।

Exit mobile version