Wednesday, December 13, 2023

एक भिखारी से मिली प्रेरणा ने ज़िन्दगी बदल दी, आज नागपुर के जमशेद सिंह स्कूटर पर घूमकर लोगों को देते हैं लंगर सेवा

कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों को अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी। ऐसी परिस्थिति में लोगों के घर खाने तक के लाले पर गए थे। महामारी में सबसे प्रभावित राज्य में से एक नागपुर-महाराष्ट्र का हाल तो और भी बुरा है। वहां लगभग 1 महीने से लॉकडाउन लगा है। ऐसे में ग़रीब लोगों की मदद के लिए एक सिख अपने स्कूटर पर लंगर लेकर नागपुर (Nagpur) की गलियों में निकलता है और ज़रूरतमंदों को मुफ़्त में भोजन देता है। –Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

2013 से मुफ़्त में लोगों को खिलाते हैं खाना

यह नेक काम करने वाले व्यक्ति का नाम जमशेद सिंह कपूर (Jamshed Singh Kapoor) है। वे पेशे से एक ज्योतिष हैं। जमशेद हर रोज़ दोपहर तीन बजे से लोगों में दाल खिचड़ी बांटने निकल जाते हैं। जमशेद के मुताबिक वे लंगर सेवा 2013 से करते आ रहे हैं। वे बताते है कि इससे पहले केवल ग़रीब लोग खाना लेते थे, लेकिन महामारी और लॉकडाउन के कारण अन्य लोग भी खाना लेते हैं। -Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

एक भिखारी ने भी की लोगों की मदद

जमशेद को नागपुर की गलियों में ‘लंगर सेवा’ लिखी टी-शर्ट पहने लोगों को दाल खिचड़ी परोसते आसानी से देखा जा सकता है। वे हर रोज़ अपने स्कूटर के ऊपर खिचड़ी से भरा बर्तन बांध कर घर से निकल जाते हैं। एक भिखारी जो उनके पास अक्सर खाना लेने आता था। उसके बारे में बताते हुए जमशेद कहते हैं कि एक दिन वह उन्हें कपड़ों से भरी एक थैली देते हुए कहा कि जब उसकी मौत हो जाए तो ये कपड़े वो दूसरे ज़रूरतमंद लोगों में बांट दें और जमशेद ने वह थैली रख ली।-Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

सैकड़ों लोगों को खिलाते हैं खाना

उस भिखारी के मौत के बाद जमशेद ने जब वह थैली खोली, तो उसमें कपड़ों के साथ 25000 रुपये भी थे। उस पैसे से उन्होंने लंगर बनवाकर लोगों में बांट दिया। जमशेद के इस कार्य में उनके आस-पास के लोग भी मदद करते हैं। वे उन्हें अनाज, सब्ज़ी और रुपये आदि देते हैं। जमशेद सिंह कपूर (Jamshed Singh Kapoor) सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की याद में हर रोज सैकड़ों लोगों का पेट भरते हैं। गुरु नानक देव जी ने सन् 1512 में नागपुर का दौरा कर वहां के स्थानीय आदिवासियों को लंगर के तहत खाना खिलाया था। अब जमशेद का लक्ष्य 24 घंटे लंगर सेवा जारी रखने का है। -Jamshed Singh Kapoor from Nagpur is doing Langar sewa since 2013

अगर आप गार्डेनिंग सीखना चाहते हैं तो हमारे “गार्डेनिंग विशेष” ग्रुप से जुड़ें – जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें