Wednesday, December 13, 2023

वृद्ध दिव्यांग महिला की बेटी एक महीने से थी लापता, कानपुर पुलिस ने डीजल के नाम पर 10-15 हजार वसूल लिए

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर (Kanpur) पुलिस की एक ऐसी हरकत सामने आई है जिसने मानवता को तार तार कर दिया है। शहर में चकेरी थाना (Chakeri Police station) की पुलिस से दिव्यांग विधवा महिला ने अपनी बेटी के लापता होने पर ढूंढने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन बदले में पुलिस ने गाड़ी में डीजल और पेट्रोल के लिए अच्छी खासी कीमत की वसूली कर ली।

एक महीने से लापता है बेटी, किसी ने नहीं सुनी गुहार

थाना चकेरी के अंतर्गत सनिगवां निवासी विकलांग विधवा वृद्धा गुड़िया की नाबालिग बेटी एक महीने से लापता है। महिला ने चकेरी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई। साथ ही दूर के एक रिश्तेदार पर बेटी को गायब करने का आरोप भी लगाया। लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी, बल्कि चौकी जाने पर उसको डांट कर भगा भी देते थे।

 Chakeri Police asked bribe from disabled women

पुलिस ने 10-12 हजार पेट्रोल – डीजल के पैसे वसूले

वृद्ध महिला अबतक 10 से 12 हजार रुपए का डीजल पुलिस की गाड़ी में डलवा चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने यह भी बताया एक दो बार पुलिस वाले गाड़ी से बेटी को लेने के लिए गए पर अभी तक कुछ नहीं पता नहीं चला। इतना ही नहीं लखनऊ में मुख्यमंत्री के ऑफिस (Lucknow CM office) तक शिकायत करने के लिए भी वृद्ध महिला ने गुहार लगाई थी लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें :- इंदौर के पुलिस वाले ने दिखाई दरियादिली, ड्यूटी से समय निकालकर झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को मुफ्त पढ़ाते हैं

पुलिसिया महकमे को जगाने एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला

बीते सोमवार को महिला वैशाखी की मदद से कानपुर एसएसपी (SSP) ऑफिस पहुंची। महिला ने रो-रोकर डीआईजी एसएसपी डॉक्टर से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस को तुरंत महिला की बेटी को ढूंढने का आदेश दिया और खुद अपनी गाड़ी से महिला को 6 किलोमीटर दूर चकेरी थाने भिजवाया। महिला की आपबीती सुनकर डीआईजी (DIG) आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर किया है। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

कानपुर पुलिस ने आखिर में ये ट्वीट किया

कानपुर पुलिस ने महिला का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि संबंधित पुलिस चौकी इंचार्ज को हटा दिया गया और मामले की जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस ट्वीट में कहा गया है कि “थाना चकेरी पर मामला दर्ज है लड़की की बरामदगी के लिए सीओ कैंट के निर्देशन में 4 टीमें गठित की गई हैं और चौकी इंचार्ज सनिगवां राजपाल सिंह को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।”