Sunday, December 10, 2023

देखिए राजस्थान का स्विट्जरलैंड, जहाँ फिल्मों की सूटिंग के साथ ही टूरिस्टों की भीड़ रहती है

अपनी सुंदरता और मनोरम दृश्य के लिए विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में स्थित “किशनगढ़ डंपिंग यार्ड” के बारे में हम सब बखूबी जानते हैं। इसकी खूबसूरती देखने के लिए भारी संख्या में सैलानियों की हमेशा ही भीड़ लगी रहती है। यह यार्ड बर्फ के खान के रूप में भी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां हमेशा ही सभी जगह बर्फ के सफेद चादर सा प्रतीत होता है। इस खूबसूरत जगह पर आकर लोग घूमने के साथ-साथ फोटोशूट भी कराते हैं क्योंकि फोटोशूट लिए यह शानदार जगह है।

  • किशनगढ़ डंपिंग यार्ड

चारों ओर बर्फ सा प्रतीत होने वाला किशनगढ़ डंपिंग यार्ड (Kishangarh dumping yard) पर बर्फ की परत नहीं रहती है बल्कि वह संगमरमर को काटने पर निकला हुआ पाउडर है, जो बर्फ जैसा दिखता है। इस पाउडर को एक जगह एकत्रित होने से डंपिंग यार्ड का निर्माण हुआ है। यहां चारों तरफ सफेद परत के बीच नीले रंग का पानी नजर आता है, जो आइसलैंड के जैसे इसकी खूबसूरती को भी बढ़ा देता है।

  • क्यों प्रचलित है किशनगढ़ डंपिंग यार्ड

राजस्थान का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला किशनगढ़ डंपिंग यार्ड (Kishangarh dumping yard) हमेशा ही खूबसूरत दिखता है। लेकिन विशेष तौर पर बरसात के मौसम में यह नजारा और भी देखने योग्य बन जाता है, मानो स्विट्जरलैंड के बर्फीली वादियां यहीं दिखती है। इसे राजस्थान का मूनलैंड, राजस्थान का कश्मीर और राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। यह जगह बॉलीवुड फिल्मों के गाने और शूटिंग के लिए भी काफी प्रचलित है, यहां अनेकों बड़े कलाकार भी अपनी शूटिंग करा चुके हैं और कई फिल्मों में इस जगह को देखा भी जा चुका है। इतना ही नहीं यह फोटो शूट और एल्बम शूट के लिए भी काफी पसंद किया जाने वाला जगह है। कई फिल्मी हस्तियां यहां अपने एल्बम की शूटिंग भी करा चुकी हैं।

ज्यादातर फिल्मों में नजर आने वाले बर्फीले जगहों की शूटिंग किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में ही होती है। यहां अनेकों फिल्मों की शूटिंग जैसे बागी-3, दबंग-3 कपिल शर्मा के फिल्म किस किसको प्यार करूं.. जैसे फिल्मों के गाने की शूटिंग हो चुकी है।

Kishangarh Is The Most Beautiful Place Of Rajasthan
Kishangarh Dumping Yard

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड इतना खूबसूरत है कि जब यहां पानी भर जाता है तो इस सफेद चादर के बीच पानी का रंग नीला दिखाई पड़ता है। इस अनोखे दृश्य को लोग अपने कैमरे में कैद करने के लिए बड़े ही बेताब रहते है। यहां राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश से लोग घूमने के लिए आते रहते हैं। यहां तक कि अब विदेशी सैलानी भी इस जगह से रूबरू होने लगे हैं। यह यार्ड फोटोशूट के लिए इतना प्रचलित है कि शादीशुदा जोड़े भी यहां फोटोशूट के लिए जाते हैं।

  • सैलानियों के लिए जाने का उपर्युक्त मौसम और समय

302 बिघे में फैले किशनगढ़ डंपिंग यार्ड सैलानियों के लिए सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक खुला रहता है। यहां अगर आप गर्मी के मौसम में जा रहे हैं तो सुबह 11:00 बजे से पहले और शाम को 4:00 बजे के बाद का इस समय आपके लिए सबसे सही है, क्योंकि सूर्यास्त के समय का नजारा और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां जाने के लिए सबसे अच्छा सर्दी का मौसम होता है क्योंकि राजस्थान में ऐसे ही बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है। अगर आप गर्मी के मौसम में डंपिंग यार्ड घूमने जा रहे हैं तो सुबह शाम का समय सबसे सही है, हालांकि बरसात के मौसम में तो यहां भूल कर भी नहीं जाए क्योंकि बरसात में मार्बल पर फिसलन बहुत ज्यादा हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-कैसे करें मखाना का बेस्ट उत्पादन, देश से लेकर विदेशों तक है अच्छी खासी डिमांड

  • कैसे बना किशनगढ़ का यह डंपिंग यार्ड

हम सब को यह पता है कि मार्बल के लिए राजस्थान बहुत ही प्रसिद्ध है और किशनगढ़ एरिए में ही मार्बल की सबसे बड़ी मंडी भी है। वहां के मार्बल और ग्रेनाइट को काटने से जो पाउडर निकलता है वही एक डंपिंग यार्ड में जाल डाला जाता है जो आज देश ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। वैसे यह पाउडर जहां-तहां फेंका जाता तो इससे और भी ज्यादा प्रदूषण ही फैलती लेकिन वहीं यह इकट्ठा होकर राजस्थान की खूबसूरती को में चार चांद लगा देता है।

Kishangarh Is The Most Beautiful Place Of Rajasthan
Kishangarh Dumping Yard
  • किशनगढ़ डंपिंग यार्ड जाने के लिए उपलब्ध सुविधाएं

राजस्थान घूमने जाने वाले लगभग सभी सैलानी किशनगढ़ का डंपिंग यार्ड को देखने के लिए अवश्य ही जाते हैं क्योंकि यह बेहद ही खूबसूरत और प्रचलित है। अगर आप भी राजस्थान घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस डंपिंग यार्ड की खूबसूरती से रूबरू होना कभी ना भूले। यहां आस-पास कोई दुकानें मौजूद नहीं है जिसके लिए आपको खाने-पीने की कुछ चीजें साथ लेकर जानी होगी। जयपुर से किशनगढ़ डंपिंग यार्ड जाने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लगेगा।

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में जाने के लिए किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन द्वारा अनुमति लेनी पड़ती है, इसमें कोई भागदौड़ नहीं है। आप आसानी से इस यार्ड में एंट्री ले सकते हैं। आप चाहे तो यहां पैदल भी घूम सकते हैं लेकिन यहां हल्की गाड़ियां भी जाती रहती है। यहां आप आसानी से मोबाइल फोन ले जा सकते हैं, लेकिन कैमरा या ड्रोन कैमरा ले जाने के लिए आपको पहले परमिशन लेनी पड़ती है। अगर आप बिना परमिशन के कोई कैमरा ले गए तो पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ता है, तो ऐसी गलती भूल कर भी ना करें।

यह भी पढ़ें:-45° के धूप में भी अगर पानी की टँकी ठंढी रखनी है तो जानें यह टिप्स, रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल

सबसे खास बात यह है कि किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में एंट्री लेने के लिए आपको किसी तरह का खर्चा नहीं आने वाला क्योंकि यहां जाने का कोई खर्च नहीं लिया जाता है। आपको सिर्फ किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन ऑफिस से परमिशन लेनी पड़ेगी, जहां आपको एक प्रवेश कार्ड मिलेगा। यह ऑफिस डंपिंग यार्ड से काफी नजदीक है।

अगर आप बर्फीले पत्थरों का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो किशनगढ़ डंपिंग यार्ड सबसे बेस्ट ऑप्शन है, जहां बिना बर्फ के ही चारों तरफ बर्फ नजर आएगा।