Home Environment

घर की सजावट के लिए पानी में लगाएं यह खूबसूरत पौधे, सजावट के साथ घर का वातावरण भी रहेगा स्वच्छ

अक्सर लोग घर की सजावट के लिए इनडोर प्लांट्स (Indoor Plants) लगाते हैं। इनडोर प्लांट्स में उन पौधों का इस्तेमाल किया जाता है, जो मिट्टी के बजाए पानी में उगाए जाते हैं। इन पौधों को आसानी से पानी से भरे जार में रखकर घर को सजाया जा सकता है क्योंकि इन पौधों को कम धूप की जरूरत होती है।

आज हम कुछ ऐसे ही इनडोर प्लांट्स की बात करेेंगे, जिन्हें आप आसानी से पानी में उगा सकते हैं।

बैम्बू (Bamboo)

बैम्बू को एक कांच के जार में लगाकर अपने घर या ऑफिस में रख सकते हैं। वहीं बांस का पौधा लगाना अच्छा भी माना जाता है। जब यह अधिक बढ़ने लगे, तो आसानी से इसकी छंटाई भी की जा सकती है।

Know About Home Decor Plants

पीस लिली (Peace Lily)

पीस लिली के पौधे का इस्तेमाल हवा को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। इसे भी आसानी से घर में लगाया जा सकता है। साथ ही इस पौधे को अधिक छटाई की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

ड्रेसिना (Dresina)

ड्रेसिना के पौधे हवा की गुणवत्ता में सुधार लाते हैं। इस पौधे को जार में रखने के लिए कुछ पत्थरों की जरूरत पड़ती है।

स्पाइडर प्लांट (Spider plant)

स्पाइडर प्लांट बेहद ही खूबसूरत होता है। इसे लगाने के समय इस बात का पूरा ख्याल रखने की जरूरत होती है कि इसकी पत्तियां पानी में न डूबें क्योंकि ऐसा होने से इसकी पत्तियां सूख जाती हैं। इस पौधे की केवल जड़ को ही पानी में रखें।

बिहार के ग्रामीण परिवेश से निकलकर शहर की भागदौड़ के साथ तालमेल बनाने के साथ ही प्रियंका सकारात्मक पत्रकारिता में अपनी हाथ आजमा रही हैं। ह्यूमन स्टोरीज़, पर्यावरण, शिक्षा जैसे अनेकों मुद्दों पर लेख के माध्यम से प्रियंका अपने विचार प्रकट करती हैं !

2 COMMENTS

Comments are closed.

Exit mobile version