Wednesday, December 13, 2023

अगर करना चाहते हैं शेयर बाजार में निवेश तो रखें इन बातों का ध्यान, जानिए शेयर मार्केट से जुड़ी सारी जानकारी

क्या आपने कभी शेयर बाजार में निवेश करने को सोचा है? अगर नहीं तो एक बार आप इसका जरूर लाभ उठाए। आपको बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में से एक है। कोई भी व्यक्ति अगर अर्थव्यवस्था का लाभ उठाना चाहता है, तो उन्हें शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए।

शेयर बाजार में रिस्क भी है

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको इसे पूरी तरह से समझना होगा क्योंकि इक्विटी ट्रेडिंग आसान कार्य नहीं है। आज हम आपको छह ऐसी जानकारियां देंगे जो स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

Know all the things before investing in the Share Market
  1. शेयरों में ना लगाए बचत के पैसे

शेयर बाजार में निवेश आपको बहुत सोच समझ कर करना चाहिए क्योंकि इसमें आपको नुकसान भी हो सकता है। आपको बता दें कि निवेश करने के लिए सही कंपनी का चुनाव करना सबसे महत्वपूर्ण होता है, वरना आपका पैसा डूब सकता हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

यदि एक्सपर्ट की माने तो उनका कहना है कि शेयर बाजार में आप जब भी निवेश करें तो वह रकम बचत की नहीं बल्कि अलग से होना चाहिए क्योंकि यदि आपको कोई भी नुकसान हो, तो आपको मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ें :- केवल 10 हजार रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं टाटा ग्रुप के पार्टनर, हर महीने होगी मोटी कमाई

  1. समय-समय पर करते रहें निवेश

आपको बता दें कि शेयर बाजार में स्टॉक का भाव में ऊपर-नीचे होते रहता है इसलिए अगर आप एक ही दिन में पूरी रकम निवेश कर दिए तो आपकी खरीद कीमत का औसत उतना नहीं बन पाएगा। अगर आप समय-समय पर शेयरों की खरीदारी करेंगे तो आप किसी कंपनी के शेयरों को अलग-अलग मूल्यों पर खरीद पाएंगे और इससे आपको अधिक फायदा भी हो सकता हैं।

Know all the things before investing in the Share Market

करे सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आप अगर चाहे तो सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) बना सकते है। इसके लिए आपको एक निश्चित अंतराल पर निवेश करना होता है। इस प्रोसेस में जोखिम कम रहता हैं और आपको रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता है।- stock market mein kaise invest karein

  1. जोखिम को ऐसे करे नियंत्रण

यदि आपको शेयर बाजार में निवेश करना है, तो इसके उतार-चढ़ाव को नियंत्रित तो नहीं कर सकते परंतु आप उसके मुताबिक निवेश करने या भुनाने का विचार कर सकते है।- stock market mein kaise invest karein

जब आए निवेश में कमजोरी

कभी भी अगर आपके किए गए निवेश में कमजोरी आ रही हो, तो इसे नियंत्रित करने का एक ही तरीका है, जिसे स्टॉप लॉस कहा जाता है। जैसे कि अगर आपने किसी को इस उम्मीद में खरीदा है कि वह 100 रुपए से बढ़कर एक महीने में 110 रुपए हो जायेगा। यदि उसमें कमजोरी आने लगे तो आप उसके लिए 95 रुपए का स्टॉप लॉस सेट कर सकते है। ऐसा करने से आपका नुकसान कम से कम होने की संभावना रहता हैं। कभी भी आप निवेश करेंगे और यदि निवेश की मूल्य में
बदलाव 5-15% तक होगा उस समय स्टॉप लॉस टूल अपना कार्य शुरु कर देगा।

Know all the things before investing in the Share Market
  1. पोर्टफोलियो सही तरीके से बनाये

यदि आप शेयर बाजारों में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक ही कंपनी में निवेश ना करें आपको अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में निवेश करना चाहिए।- stock market mein kaise invest karein

अलग अलग सेक्टर में करें निवेश

अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के शेयर में निवेश करने से पोर्टफोलियो आपको जोखिम से बचाने में सहायता करता है। इसका कारण यह है कि अगर किसी भी अवधि में कुछ स्टॉक में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ तो बाकी सेक्टर की कंपनियां आपको अच्छे परिणाम दे सकती है। एक निश्चित सीमा तक स्टॉक की संख्या में बढ़ोतरी आनुपातिक रूप से किसी खतरे से बाहर निकालने में मदद करती है।- stock market mein kaise invest karein

Know all the things before investing in the Share Market
  • 5. लंबे समय के लिए करे निवेश

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करने को सोच रहे हैं, तो कम से कम 5 साल का निवेश करें। लंबे समय के निवेश से नुकसान होने का संभावना कम हो जाता है। अकसर लंबे समय में किसी भी कंपनी की कार्य क्षमता और निपुणता बढ़ने की पूरी संभावना रहती है।- stock market mein kaise invest karein

  1. शेयर में निवेश का मतलब क्या होता है?

किसी भी तरह के शेयर का मतलब होता है किसी कंपनी में हिस्सा खरीदना। आपको बता दें कि यदि आप शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने वाले हैं, तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। इसके लिए आपको उस कंपनी की बैलेंस शीट और उसके नतीजे को समझना होगा। यह ध्यान रखें की अगर उस कंपनी का कामकाज बेहतर तरीके से आपको भी इसका फायदा होगा।- stock market mein kaise invest karein

Know all the things before investing in the Share Market

देश की जीडीपी का असर

देश की जीडीपी विकास दर में तेजी हो या महंगाई दर में बढ़ोतरी हो, तो बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) के शेयरों पर ध्यान रखें। वही यदि शेयर बाजार में कमजोरी हो तो आपको कंपनियों के कार्यकाज और उसकी बाजार में स्थिति के मुताबिक निवेश का विचार करना चाहिए।- stock market mein kaise invest karein